OnePlus Nord 2T 5G भारत में 1 जुलाई को होगा लॉन्च, Dimensity 1300 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग होगी खासियत

लॉन्च को लेकर मार्केटिंग पोस्टर देखा जा सकता है। पोस्टर में साफ नजर आ रहा है कि नया डिवाइस 1 जुलाई को एंट्री लेने वाला है।

30423

OnePlus के नए डिवाइस OnePlus Nord 2T 5G की लॉन्च डेट सामने आ गई है। बताया गया है कि यह नया डिवाइस 1 जुलाई को भारत में पेश होने वाला है। बता दें कि वनप्लस ने इसी साल मई में यूके और यूरोप में नॉर्ड सीरीज के तहत आने वाला वनप्लस नॉर्ड 2 टी को लॉन्च किया था। वहीं भारत में OnePlus Nord 2T 5G कंपनी का एक अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन बन कर सामने आने वाला है। फोन को लेकर टिपस्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि नॉर्ड 2टी 5जी भारत में 1 जुलाई को पेश होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लॉन्च को लेकर मार्केटिंग पोस्टर देखा जा सकता है। पोस्टर में साफ नजर आ रहा है कि नया डिवाइस 1 जुलाई को एंट्री लेने वाला है।

इसके साथ ही कंपनी वायरलेस Nord Buds और OnePlus TV 50Y1S Pro भी पेश कर सकती है। जहां ईयर बड्स को 1 जुलाई को पेश किया जाएगा, वहीं टीवी को 4 जुलाई को लॉन्च करने की बात सामने आ रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि नॉर्ड 2T डिवाइस MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें इंडस्ट्री की बेस्ट 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है। इसके साथ ही नया डिवाइस OnePlus Nord 2 के सक्सेसर के रूप में सामने आएगा। आइये, आगे आपको इस पोस्ट में इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ें: OLED डिस्प्ले और Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ Moto G42 की होगी लॉन्चिंग, जुलाई में करेगा एंट्री

OnePlus Nord 2T 5G

लीक के मुताबिक OnePlus Nord 2T को भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें, तो इस फोन का 128 जीबी वैरियंट 28,999 रुपये मिल सकता है। जबकि Nord 2T के 12GB रैम वैरियंट की कीमत 33,999 रुपये हो सकती है। इस लिहाज से फोन की टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए POCO F4 और iQOO Neo 6 से हो सकती है।

फीचर्स की बात करें, तो नॉर्ड 2टी में 6.43 इंच का FHD+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 90Hz  रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। डिस्प्ले के कॉर्नर पर पंच होल नॉच होगा। इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी। इसके साथ ही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली जी77 जीपीयू दिया जाएगा। स्टोरेज के मामले में इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज मिलेगा। फोन Android 12 आधारित ऑक्सीजन ओएस 12 पर रन करेगा। इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी जाएगी।

OnePlus Nord 2T 5G में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप डुअल-टोन LED फ्लैश के साथ दिया जाएगा। जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मोनो कैमरा लेंस होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद होगा। 

यह भी पढ़ें: POCO F4 5G पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, पहली सेल पर कंपनी का बड़ा ऐलान

Web Stories