केवल 2999 रुपये में OnePlus Nord Buds 2 लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Nord Buds 2 में यूजर्स को 12.4 एमएम ड्राइवर सेटअप, शानदार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बढ़िया बैटरी बैकअप और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तकनीक जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं।

Highlights

  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के साथ नए OnePlus Nord Buds 2 भी लॉन्च
  • बढ़िया बैटरी बैकअप और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तकनीक से हैं लैस
  • फ्लिपकार्ट, अमेजन, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर 11 अप्रैल से होगी सेल

64085

स्मार्टफोन निर्माता OnePlus ने अपने नए मिड बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के साथ नए TWS ईयर बड्स OnePlus Nord Buds 2 भी लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि यह नॉर्ड बड्स सीरीज के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किए गए हैं। खास बात यह है कि OnePlus Nord Buds 2 में यूजर्स को 12.4 एमएम ड्राइवर सेटअप, शानदार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बढ़िया बैटरी बैकअप और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तकनीक जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे आपको बड्स की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल देते हैं।

OnePlus Nord Buds 2 की कीमत

कीमत की बात करें तो OnePlus Nord Buds 2 बड्स को भारत में 2,999 रुपये  की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बड्स के लिए यूजर्स को लाइटनिंग वाइट और थंडर ग्रे जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। जबकि बड्स की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर 11 अप्रैल से की जाएगी। वहीं, यूजर्स आईसीआईसीआई बैंक ट्रांजैक्शन पर 200 रुपये का डिस्काउंट भी ले पाएंगे।यह भी पढ़ेंः7 अप्रैल को लॉन्च होगा नया POCO C51, बजट रेंज में आएगा डिवाइस, जानें फीचर्स

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord Buds 2 के स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 में 12.4 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर सेटअप का उपयोग किया है। बड्स में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 तकनीक मिलती है। बैटरी के मामले में नॉर्ड बड्स 2 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तकनीक के साथ 5 घंटे का प्लेबैक और एएनसी के बिना 7 घंटे का बैकअप देता है। कंपनी का का दावा है कि नॉर्ड बड्स 2 में फास्ट चार्जिंग मिलती है। जिसकी मदद से केवल 10 मिनट के चार्ज पर 5 घंटे तक का प्लेबैक मिल सकता है।

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 के अन्य स्पेक्स

वनप्लस के इन नए ईयर बड्स में इंटरचेंजिंग ईयर टिप्स भी दी गई है। नॉर्ड बड्स 2 IP55 रेटिंग के साथ आते हैं। जिसके  चलते धूल और पानी से सुरक्षा होती है। फास्ट-पेयरिंग के लिए ईयरबड्स OnePlius Fast Pair और 94ms की लो लेटेंसी के साथ लॉन्च हुए हैं। इसके साथ ही हर ईयरबड में कॉल और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल के लिए टच इंटरेक्शन सपोर्ट मौजूद है।

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 में डिवाइस शिफ्टिंग फंक्शन भी दिया गया है। इसके अलावा बड्स में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, डायराक ट्यूनर, साउंड मास्टर इक्वलाइजर मिलता है। वहीं, नॉर्ड बड्स 2 HeyMelody ऐप से कनेक्ट किए जा सकते हैं।यह भी पढ़ेंः42900 रुपये में मिल सकता है iPhone 14, डिस्काउंट, एक्सचेंज सहित मिल रहे ये ऑफर्स

Web Stories