OnePlus Nord CE 3 के सभी फीचर्स हुए लीक, जुलाई में हो सकता है फोन का लॉन्च

OnePlus Nord CE 3 फोन की लॉन्च डेट को लेकर हालांकि फिलहाल कंपनी द्वारा कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन लीक में बताया गया है कि डिवाइस की एंट्री साल 2023 के जुलाई महीने में की जा सकती है।

Highlights

  • OnLeaks द्वारा OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा
  • डिवाइस में होगा octa-core Snapdragon 782G प्रोसेसर
  • फोन में 8GB या 12GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा

61237

प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus अपनी Nord CE सीरीज का विस्तार करने जा रही है। आपको बता दें कि जहां कंपनी ने साल 2022 में OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन पेश किया था अब कंपनी एक नया डिवाइस OnePlus Nord CE 3 नाम से लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन को लेकर कुछ समय से लीक सामने आ रहे हैं वहीं, फिलहाल OnLeaks द्वारा स्मार्टफोन के बड़े स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। खास बात यह है कि इससे पहले जो लीक रिपोर्ट सामने आई थी वो डिटेल्स इस बार के लीक से थोड़ी अलग है। आइए, आगे आपको नए लीक में सामने आए स्पेसिफिकेशन और लॉन्च की पूरी डिटेल देते हैं।

OnePlus Nord CE 3 5G कब लॉन्च होगा

OnePlus Nord CE 3 फोन की लॉन्च डेट को लेकर हालांकि फिलहाल कंपनी द्वारा कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन लीक में बताया गया है कि डिवाइस की एंट्री साल 2023 के जुलाई महीने में की जा सकती है। इसके साथ ही सबसे पहले फोन को घरेलू बाजार चीन में पेश किया जाएगा। जिसके बाद भारत सहित अन्य बाजारों में फोन पेश होगा।यह भी पढ़ेंःसस्ते Realme C55 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, जानें डेट, स्पेक्स और डिजाइन डिटेल्स

OnePlus Nord CE 3 के संभावित फीचर्स

Display6.72 इंच Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले
ProcessorSnapdragon 782G प्रोसेसर
Memory12जीबी रैम + 256GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13
Battery5000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग

फोन स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लीक के मुताबिक डिवाइस में 6.72 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जाएगी। फोन में सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। डिवाइस में octa-core Snapdragon 782G प्रोसेसर उपयोग किया जाएगा। बैटरी के मामले में डिवाइस में खास 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। 

स्टोरेज के मामले में OnePlus Nord CE 3 फोन में 8GB या 12GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। स्मार्टफोन के कैमरा फीचर की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल लेंस होगा। आखिर में बताते चलें कि फिलहाल लीक में इतनी ही इन्फो सामने आई है, अब देखना यह है कि कंपनी स्मार्टफोन को लेकर कब ऐलान करती है।यह भी पढ़ेंः12GB रैम वाला Xiaomi 13 Pro इतने में मिलेगा, जानें सेल डेट और ऑफर्स

Web Stories