
वनप्लस (OnePlus) का सस्ता स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी (OnePlus Nord CE 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की खास बात यह है कि इसे 64MP कैमरा, 12GB तक रैम, 90Hz डिस्प्ले और Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यह matte और glossy बैक पैनल के साथ आता है, जो इसे एक खूबसूरत फोन बनाता है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर में उपलब्ध है।
OnePlus Nord CE 5G की कीमत
OnePlus Nord CE 5G के कीमत की बात करें, तो 6GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट को आप 24,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट को 27,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन की बिक्री 16 जून से शुरू हो रही है और आप 11 जून से प्री-बुकिंग कर पाएंगे। यह Amazon और OnePlus.in पर उपलब्ध होगा। अगर ऑफर्स की बात करें, तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड या EMI के जरिए खरीदारी पर 1,000 रुपये तक की छूट हासिल कर पाएंगे।
OnePlus Nord CE 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस का यह मिड रेंड फोन 6.43 इंच के FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर रन करता है। OnePlus Nord CE 5G ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर रन करता है। इसके साथ फोन में Adreno 619 जीपीयू और 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है।
अगर कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन के पिछले हिस्से पर आपको तीन कैमरा मिलेगा। इसमें 64 MP का प्राइमरी सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। कैमरा EIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
OnePlus Nord CE 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो Warp Charge 30T Plus को सपोर्ट करती है। इस चार्जर से फोन आधे घंटे में 0 से 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5G, 4G एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ NavIC, एनएफसी, यूएसबी Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं।