OnePlus ने लॉन्च किया सबसे प्रीमियम Tablet और Earbuds, जानें कीमत और फीचर्स

मोबाइल निर्माता OnePlus ने इंडियन यूजर्स के लिए कल शाम यानी कि 7 फरवरी 2023 को कुछ शानदार प्रोडक्ट की पेशकश की है।

Highlights

  • OnePLus Tab में दमदार Dimensity 9000 प्रोसेसर
  • 144hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा सबसे अच्छा अनुभव 
  • OnePus Earbuds में 39 घंटे का प्लेबैक सपोर्ट

मोबाइल निर्माता OnePlus ने इंडियन यूजर्स के लिए कल शाम यानी कि 7 फरवरी 2023 को कुछ शानदार प्रोडक्ट की पेशकश की है। दरअसल कंपनी ने कल क्लाउड 11 इवेंट के दौरान OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G फोन, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus Keyboard भी लॉन्च किया है। खास बात यह है कि Tablet रेंज में पहली बार कदम रखने वाली वनप्लस ने सबसे प्रीमियम OnePlus Pad पेश करने की जानकारी दी है। टेबलेट में खूबसूरत डिजाइन, पावरफुल Dimensity 9000 प्रोसेसर, लंबी चलने वाली बैटरी और धांसू कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही नए Earbuds भी Apple के बड्स को टक्कर देने की ताकत रखते हैं। आइए, आगे आपको OnePlus Pad और OnePlus Buds Pro 2 का प्राइस और स्पेसिफिकेशन डिटेल में बताते हैं।

OnePlus Pad Specifications

अगर डिजाइन की बात करें तो OnePlus Pad यानी नया टैबलेट बाजार में मौजूद कई टैबलेट के मुकाबले काफी अलग नजर आता है। कैमरा मॉड्यूल भी कुछ अलग अंदाज में दिया गया है। टैबलेट में यूजर्स को 7:5 का एस्पेक्ट रेश्यो मिल जाता है, जिसके चलते कंपनी ने इसे रीडफिट स्क्रीन नाम दिया है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus Pad में 11.6 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। डिस्प्ले पर 2800 × 2000 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 144hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Tab दमदार Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ आएगा। OS की बात करें तो यह टैब एंड्राइड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें:16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace 2, जानें इस धांसू फोन का प्राइस

बैटरी के मामले में OnePlus Pad में दमदार और लंबी चलने वाली 9510 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसकी मदद से काफी लंबा बैकअप मिल जाता है। यही नहीं पैड में 67W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। इसके अलावा अगर कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है। वहीं वनप्लस के इस नए डिवाइस के साथ स्टायलो और वनप्लस मैग्नेटिक कीबोर्ड भी काम करता है। जिसे अलग से सेल किया जाएगा।

ONEPLUS BUDS PRO 2 Specifications

 नए वनप्लस बड्स प्रो 2 में 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और 6 मिमी प्लानर डायाफ्राम ड्राइवर मौजूद हैं। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के लिए डुअल माइक्रोफोन, कॉल नॉइज कैंसलेशन के लिए ट्रिपल-माइक्रोफोन और बायनॉरल लो-लेटेंसी ब्लूटूथ ट्रांसमिशन दिया गया है। वनप्लस बड्स प्रो 2 में खास तकनीक मिलती है जो Android 13 के लिए बनाई गई Google के सिग्नेचर स्पेसियल ऑडियो फीचर को उपयोग करने का मौका देती है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है।

वनप्लस बड्स प्रो 2 में 60mAh की बैटरी दी गई है इसके लिए दावा किया गया है कि यह ANC ऑफ के साथ 9 घंटे तक का स्टैंडअलोन म्यूजिक ऑफर करता है। जबकि कैरी केस में 520mAh की बैटरी है, जो 39 घंटे का प्लेबैक सपोर्ट देने में सक्षम है।

क्या है कीमत

फिलहाल कंपनी ने OnePlus pad की कीमत का खुलासा नहीं किया है। जबकि बड्स की कीमत की बात करें तो इसे इंडिया में 11,999 रुपये में लाया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Oneplus ईयरबड्स आर्बर ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक जैसे दो कलर में पेश हुए हैं। 

यह भी पढ़ें:कम कीमत में POCO X5 5G फोन हुआ लॉन्च, 8GB रैम, 48MP कैमरा से है लैस

Web Stories