OnePlus Pad की कीमत का खुलासा लॉन्च से पहले, 28 अप्रैल से कर पाएंगे प्री-ऑर्डर

कंपनी 28 अप्रैल को भारत में अपने पहले एंड्रॉयड टैबलेट के प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर देगी। इसे वनप्लस के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के साथ अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसका प्रोडक्ट पेज अमेजन पर लाइव हो गया है। अब आधिकारिक कीमत की घोषणा से पहले एक नया लीक सामने आया है, जिसमें अपकमिंग वनप्लस टैबलेट की कीमत का खुलासा किया। आइए जानते हैं फीचर और कीमत की डिटेल…

Highlights

  1. लॉन्च से पहले वनप्लस पैड की कीमत का हुआ खुलासा
  2. वनप्लस टैब की लॉन्च कीमत 39,999 रुपये हो सकती है
  3. टैबलेट में 11.61 इंच का एलसीडी पैनल है
65351

वनप्लस पैड (OnePlus Pad) का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी 28 अप्रैल को भारत में अपने पहले एंड्रॉयड टैबलेट के प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर देगी। इसे वनप्लस के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के साथ अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसका प्रोडक्ट पेज अमेजन पर लाइव हो गया है। अब आधिकारिक कीमत की घोषणा से पहले एक नया लीक सामने आया है, जिसमें अपकमिंग वनप्लस टैबलेट की कीमत का खुलासा किया। आइए जानते हैं फीचर और कीमत की डिटेल…

वनप्लस पैड की संभावित कीमत

वनप्लस पैड की घोषणा इस साल की शुरुआत में हुई थी, लेकिन प्राइस की घोषणा नहीं की गई थी। एंड्रॉयड टैबलेट 28 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। बिक्री से पहले टिपस्टर मुकुल शर्मा उर्फ ​​​​स्टफलिस्टिंग द्वारा एक नई लीक में टैबलेट की कीमत का पता चला है। टिपस्टर द्वारा साझा की गई तस्वीर के मुताबिक, वनप्लस टैब की लॉन्च कीमत 39,999 रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Xiaomi 13 Pro पर मिल रहा 10000 का डिस्काउंट, 12GB RAM से लैस है धांसू डिवाइस

OnePlus Pad

OnePlus Pad के फीचर्स

  • OnePlus Pad एंड्रॉयड टैबलेट के बारे में कहा जा रहा है कि यह दुनिया का पहला टैबलेट है, जिसमें 7:5 ऑस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है।
  • टैबलेट में 11.61 इंच का एलसीडी पैनल है। यह 2800 x 2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144Hz है और HDR10+ व डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। बेजेल्स काफी कम हैं।
  • टैबलेट में प्रीमियम कर्व्ड मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है। यह लगभग 6.54mm मोटा है और इसका वजन लगभग 552 ग्राम है।
  • इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर है। टैबलेट में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है।
  • इसमें पिछले हिस्से पर 13MP का सिंगल रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।
  • टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और वाई-फाई 6 के लिए सपोर्ट के साथ एक क्वाड-स्पीकर सेटअप है।
  • यह एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन 13 ओएस पर चलता है।
  • टैबलेट में 9,510mAh की बैटरी है और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन 60 मिनट की चार्जिंग में 90 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।
     यह भी पढ़ेंःआ गया सुपर गेमिंग फोन ASUS ROG Phone 7, 12GB रैम, Snapdragon 8 Gen 2 से है लैस

Web Stories