आज है OnePlus Smartwatch की लॉन्चिंग, जानें इससे जुड़े स्पेसिफिकेशंस

2165

आज OnePlus 9 सीरीज के साथ वनप्लस की पहली Smartwatch भी लॉन्च होने वाली है। हालांकि कंपनी इससे पहले स्मार्ट बैंड लॉन्च कर चुकी है। आज यानी 23 मार्च को OnePlusकी लॉन्च इवेंट है।

इस लॉन्च इवेंट में OnePlus 9 सीरीज के Oneplus 9, Oneplus 9 Pro, Oneplus 9R के साथ Smartwach को भी लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस की पहली स्मार्टवॉच की चीन में प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आइए जान लेते हैं, इस Smartwatch में आपको किस तरह के फीचर्स मिल सकते हैं…

OnePlus Smartwatch के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus के स्मार्टवॉच में 46mm का डायल होगा और यह ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में होगा। वनप्लस स्मार्टवॉच IP68 सर्टिफाइड बिल्ड क्वॉलिटी दी गई है। वनप्लस वॉच में 4जीबी स्टोरेज के साथ ही Google Wear OS सपोर्ट दिया जा सकता है।

वहीं मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रे मॉनिटर, SpO2 सेंसर जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं। वनप्लस का दावा है कि वनप्लस वॉच को महज 20 मिनट में 100 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है।लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus स्मार्टवॉच को राउंड डायल के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें मेटल बिल्ड और एमोलेड पैनल का सपोर्ट मिलेगा।

आज लॉन्च होंगे ये फोन्स
OnePlus के आज होने वाले इवेंट में OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। इन सभी स्मार्टफोन में Oppo स्मार्टफोन्स में दिये जाने वाले Color OS का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Web Stories