OnePlus TV Y1S स्मार्ट एंड्राइड टीवी 40 इंच में लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स

नए 40-इंच OnePlus TV Y1S टीवी में यूजर्स को Full HD डिस्प्ले, HDR10, HDR10+ सपोर्ट, प्री इनस्टॉल OTT ऐप्स सहित कई सुविधाएं मिल रही हैं।

Highlights

  • 32 और 43 इंच के बाद कंपनी लाई 40 इंच OnePlus TV Y1S
  • मीडियाटेक एमटी9216 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है स्मार्ट एंड्राइड टीवी
  • टीवी की सेल आने वाले 14 अप्रैल से होगी

64407

OnePlus ने भारतीय बाजार में नया Y1S सीरीज स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। कंपनी ने नए OnePlus TV Y1S स्मार्ट टीवी को 40-इंच साइज में उतारा है। वहीं, इससे पहले इस सीरीज के तहत 32-इंच और 43-इंच टीवी पिछले साल लॉन्च किए गए थे। नए 40-इंच OnePlus TV Y1S टीवी में यूजर्स को Full HD डिस्प्ले, HDR10, HDR10+ सपोर्ट, प्री इनस्टॉल OTT ऐप्स सहित कई सुविधाएं मिल रही हैं। आइए, आगे आपको टीवी के सभी फीचर्स, स्पेक्स और कीमत की डिटेल बताते हैं। 

OnePlus TV Y1S टीवी की कीमत

OnePlus के नए 40 इंच OnePlus TV Y1S टीवी को भारत में 21,999 रुपये में पेश किया गया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म पर खरीद पाएंगे। वहीं, टीवी की सेल आने वाले 14 अप्रैल से होगी। यह भी पढ़ें:मात्र 312 रुपये की EMI पर घर मंगवाएं ये 32 इंच Smart TV, 8,000 रुपये का डिस्काउंट भी पाएं

OnePlus Y1S Smart Tv
OnePlus Y1S Smart Tv

OnePlus TV Y1S के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus TV Y1S के 40-इंच मॉडल में चारों कॉर्नर पर पतले बेजल्स और फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। टीवी में एचडीआर10, एचडीआर10+ एचएलजी का सपोर्ट मिल रहा है। डिस्प्ले पर डायनामिक रेंज और क्लैरिटी के लिए वनप्लस गामा इंजन सपोर्ट भी मिल जाता है। बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W स्पीकर सेटअप दिए गए हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज

OnePlus TV Y1S में कंपनी ने चार कॉर्टेक्स ए55 कोर और माली जी32 एमपी2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक एमटी9216 क्वाड-कोर प्रोसेसर उपयोग किया है। स्टोरेज के मामले में स्मार्ट टीवी में 1GB रैम +8GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड टीवी 11 के साथ ऑक्सीजनप्ले 2.0 पर रन करता है। यूजर्स ऑक्सीजनप्ले 2.0 की मदद से 230 से ज्यादा लाइव चैनल और न्यूज सहित स्पोर्ट्स कंटेंट देख सकते हैं।

अन्य फीचर्स

यूजर्स नए OnePlus TV में वनप्लस बड्स या वनप्लस वॉच को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन भी वनप्लस कनेक्ट 2.0 तकनीक की मदद से कनेक्ट हो जाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, गूगल असिस्टेंट हॉटकी, ब्लूटूथ रिमोट जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा डुअल-बैंड वाई-फाई, डेटा सेवर, गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, मिराकास्ट, एचडीएमआई 2.0, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, RJ45 कनेक्टर पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मिलता है।यह भी पढ़ें:मात्र 6999 में लॉन्च हुआ ये नया Blaupunkt Smart TV, फीचर्स में भी कमाल

Web Stories