
मोबाइल निर्माता Oppo ने कुछ महीने पहले अपनी A1 सीरीज के तहत Oppo A1 Pro 5G डिवाइस को घरेलू बाजार चीन में उतारा था। वहीं, अब कंपनी इसका सामान्य मॉडल यानी OPPO A1 5G लेकर आई है। फोन में यूजर्स को Snapdragon 695 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, 12GB तक रैम, बड़ा डिस्प्ले, 67 फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स की पेशकश की गई है। आइए, आगे आपको OPPO A1 5G स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
OPPO A1 5G की कीमत
कंपनी ने OPPO A1 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है। फोन के 12GB रैम +256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत RMB 1999 यानी 23,900 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को घरेलू बाजार चीन में Ocean Blue, Sandstone Black और Caberia Orange जैसे तीन ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, भारत और अन्य ग्लोबल बाजारों में स्मार्टफोन की एंट्री कब होगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।यह भी पढ़ेंःVivo T2 5G और Vivo T2x 5G हुए लॉन्च, धांसू टर्बो फीचर्स के साथ कीमत 11999 से शुरू
OPPO A1 5G के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.71 इंच फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर |
Memory | 12GB रैम +256GB स्टोरेज |
Camera | 50MP रियर कैमरा + 8MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें Oppo के इस नए 5G डिवाइस में 6.71 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2400 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। इसके साथ ही 391 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 680 निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है। डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन नॉच भी दिया गया है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
OPPO A1 5G फोन के प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा है, ग्राफिक्स के लिए एंड्रिनो 619 GPU मौजूद है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 12GB LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 पर रन करता है।

कैमरा और बैटरी
कैमरा फीचर्स की बात करें तो OPPO A1 5G डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है। बैटरी की बात करें तो OPPO A1 5G में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो कनेक्टिविटी के लिए OPPO A1 5G में डुअल सिम,4G, 5G वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। इसके अलावा फोन के वजन और डायमेंशन की बात करें तो डिवाइस 165.6 × 76.1 × 8.25 एमएम और 193 ग्राम का है।यह भी पढ़ेंःRealme Narzo N55 फोन 12GB तक RAM, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत