ओप्पो ए1एक्स 5जी बजट फोन चीन में लॉन्च, 8GB रैम और 5000mAh बैटरी से लैस

ओप्पो ए1एक्स 5जी (OPPO A1x 5G) बजट 5G स्मार्टफोन है। इसे चीन में दो रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। बेस मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इसकी कीमत CNY 1399 (लगभग 16,700 रुपये) है।

Highlights

  1. ओप्पो का किफायती A1x 5G फोन चीन में लॉन्च
  2. फोन में 8GB तक रैम और 5000mAh की है बैटरी
  3. इसकी कीमत CNY 1399 (लगभग 16,700 रुपये)
63632

ओप्पो (OPPO) ने चीन में ए-सीरीज का नया फोन ओप्पो ए1एक्स 5जी (OPPO A1x 5G) लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है और यह बजट फोन है। OPPO A1x 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर, 5000mAh की दमदार बैटरी है। यह फोन भी फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है। रियर पैनल भी फ्लैट है और इसमें कैमरा सेटअप के लिए दो बड़े सर्कुलर कटआउट हैं। यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानें क्या है इस फोन में खास।

ओप्पो ए1एक्स 5जी की कीमत

ओप्पो ए1एक्स 5जी (OPPO A1x 5G) बजट 5G स्मार्टफोन है। इसे चीन में दो रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। बेस मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इसकी कीमत CNY 1399 (लगभग 16,700 रुपये) है। वहीं फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1599 (लगभग 19,100 रुपये) है। फोन को दो कलर ऑप्शन- क्वाइट सी ब्लू और स्टारी स्काई ब्लैक में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ेंः 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 12 5G का नया वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर

OPPO A1x 5G
OPPO A1x 5G

ओप्पो ए1एक्स 5जी के स्पेसिफिकेशंस

Display6.56 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले
Processorमीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर
Memory6GB/128GB, 8GB/128GB
Camera13MP रियर+ 8MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 12
Battery5000mAh बैटरी

ओप्पो ए1एक्स 5जी फोन में 6.56 इंच का IPS LCD स्क्रीन है। यह 1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन यानी एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फ्रंट कैमरे के लिए फोन के टॉप सेंटर में वॉटरड्रॉप नॉच भी है। A1x 5G का स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 89.8 प्रतिशत है। यह 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट प्रदान करता है।

फोन के रियर पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश है। फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित ColorOS 12 पर चलता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर (MediaTek Dimensity 700 SoC) है, जो एंट्री-लेवल 5G प्रोसेसर है। इसका उपयोग 2022 में लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन में किया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। वाई-फाई 5 (802.11ac), यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस आदि दिए गए है। A1x 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट है।
यह भी पढ़ेंः Redmi 12C भारत में लॉन्च, 6GB रैम, 50MP कैमरा से है लैस, जानें इसकी खूबियां

Web Stories