Oppo ने लॉन्च किया नया 5G फोन, 8GB RAM के साथ कीमत है सिर्फ इतनी

Oppo A78 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप, बड़ा डिस्प्ले, लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी सहित कई तगड़ी खूबियां दी गई हैं।

Highlights

  • Oppo A78 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है
  • कंपनी इस स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत कैशबैक और 6 महीने के नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध कराएगी
  • फोन 18 जनवरी से ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध होगा

56533

मोबाइल निर्माता Oppo ने इंडियन टेक मंच पर एक और सस्ता 5G डिवाइस उतार दिया है। स्मार्टफोन को Oppo A78 5G नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन Airtel, Jio के 5G नेटवर्क पर बेहतरीन तरीके से काम करेगा। स्मार्टफोन में यूजर्स को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप, बड़ा डिस्प्ले, लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी सहित कई तगड़ी खूबियां दी गई हैं। आइए, आगे आपको Oppo A78 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Oppo A78 5G Price

कीमत की बात करें तो Oppo A78 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। सेल और लॉन्च ऑफर की बात करें तो Oppo का यह फोन 18 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध होगा। वही, कंपनी इस स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत कैशबैक और 6 महीने के नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध कराएगी। यह ऑफर आईसीआईसीआई, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी, वन कार्ड और एयू फाइनेंस जैसे बैंक पर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:POCO X5 सीरीज का लॉन्च कंफर्म, Flipkart पर सामने आया टीजर

Oppo A78 5G Specifications

  • 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर
  • 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप
  • 5000 एमएएच बैटरी
  • 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

डिजाइन की बात करें तो Oppo A78 5G स्मार्टफोन पर ग्लॉसी स्ट्राइप डिजाइन देखी जा सकती है। फोन के लिए यूजर्स को दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें ब्लैक और ब्लू कलर शामिल है। फीचर्स के मामले में डिवाइस में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 480निट्स ब्राइटनेस और 1612×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।

फोन में यूजर्स को MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है। इसके साथ ही फोन में रैम को बढ़ाने के लिए भी नई तकनीक का उपयोग किया गया। वहीं, इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।

Oppo A78 5G कैमरा, OS और बैटरी

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Oppo A78 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Oppo A78 5G फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 पर रन करता है। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की लंबी चलने वाली बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। 

यह भी पढ़ें:केवल 7,549 रुपये में मिल रहा है REDMI 9i Sport स्मार्टफोन, इस पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी पाएं

Web Stories