बाजार में आया नया Oppo A78 5G फोन, 8GB रैम, 50MP कैमरा,5000mAh सहित कई खूबियों से है लैस

भारत में Oppo A78 5G फोन 14 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। यानी कि भारतीय यूजर्स को ओप्पो की ओर से एक नया 5G डिवाइस मिलने वाला है। खास बात यह है कि इस डिवाइस में तगड़े फीचर्स और बढ़िया डिजाइन दिया गया है।

Highlights

  • सबसे पहले Oppo A78 5G डिवाइस की एंट्री मलेशिया में की गई है
  • यह एक मिड रेंज सेगमेंट का फोन है।
  • Oppo A78 5G फोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है

55276

मोबाइल निर्माता Oppo ने बाजार में एक और नया 5G डिवाइस लॉन्च कर दिया है। फोन को कंपनी ने Oppo A78 5G नाम से बाजार में उतारा है। सबसे पहले इस डिवाइस की एंट्री मलेशिया में की गई है। वहीं, बताया जा रहा है कि भारत में Oppo A78 5G फोन 14 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। यानी कि भारतीय यूजर्स को ओप्पो की ओर से एक नया 5G डिवाइस मिलने वाला है। खास बात यह है कि इस डिवाइस में तगड़े फीचर्स और बढ़िया डिजाइन दिया गया है। आपको बता दें कि फोन में यूजर्स को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 6.54 इंच बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी सहित कई सुविधाएं मिल जाती हैं। आइए, आगे आपको फोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Oppo A78 5G Price

कंपनी ने Oppo A78 5G फोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मिल जाता है। कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन सस्ता होगा। यानी कि यह मिड रेंज सेगमेंट का फोन होगा। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो यूजर्स को फोन के लिए ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग पर्पल जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें:अब 9 मिनट में चार्ज होगा फोन, Realme इस फोन में देगा 240W चार्जिंग पावर

Oppo A78 5G Specifications

  • 6.54 इंच का एलसीडी डिस्प्ले
  • MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
  • 8GB रैम और 128GB स्टोरेज
  • 5000 एमएएच बैटरी
  • 33 वाट Super Vooc चार्जिंग
  • डुअल रियर कैमरा सेटअप

फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo A78 5G स्मार्टफोन में 6.54 इंच का एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है। जिसमें 1612 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 600nits पिक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन नजर आता है, जिसमें पांडा ग्लास का उपयोग हुआ है। फोन में यूजर्स को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और Mali G57 GPU मिलता है।

स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ओएस की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित ColorOS 13 पर रन करता है। बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वाट Super Vooc चार्जिंग के साथ दी गई है। वहीं, फोन की सुरक्षा के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है।

Oppo A78 5G कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Oppo A78 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक ब्लैक एंड वाइट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से Oppo A78 5G फोन में डुअल सिम, 5G सर्विस, ब्लूटूथ 5.3, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, Glonass, Galileo और BeiDou जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। इसके साथ ही फोन ipx4 रेटिंग से लैस है। आखिर में अगर वजन और डायमेंशन की बात करें तो स्मार्टफोन 163.8 × 75.1 × 7.99mm और 188 ग्राम का है।

यह भी पढ़ें:केवल 7,549 रुपये में मिल रहा है REDMI 9i Sport स्मार्टफोन, इस पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी पाएं

Web Stories