OPPO ने लॉन्च किया Enco X TWS ईयरबड्स, वॉयरलेस चार्जिंग के साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर, जानें कीमत

621

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना ईयरबड्स ओप्पो एन्को एक्स टीडब्ल्यूएस (OPPO Enco X TWS) लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स को एपल के एयरपॉड्स प्रो जैसा डिजाइन किया गया है। ये ईयरबड्स पेबल शेप वाले चार्जिंग केस के साथ आते हैं। चार्जिंग के टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। खास बात यह है कि ये Qi वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

इस ईयरबड्स की कीमत ओप्पो ने 9,990 रुपये रखी है। ये बड्स पेयर व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में यह 22 जनवरी से उपलब्ध होगा।

ये ईयरबड्स 11 mm डायनमिक ड्राइवर्स और 6 mm बैलेंस्ड मेंब्रेन ड्राइवर्स के साथ आते हैं। ईयरबड्स में आपको नॉयज कैंसलेशन फीचर्स के साथ ही ड्युअल-माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है।

ये ईयरबड्स टच कंट्रोल फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें आपको 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है। इसमें आपको लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.2 मिलता है इसलिए कनेक्टिविटी भी शानदार मिलती है।

Web Stories