7000 रुपये के बम्पर डिस्काउंट पर मिल रहा OPPO F21 Pro, जल्दी करें Flipkart पर स्टॉक हो रहा खाली

OPPO F21 Pro स्मार्टफोन की एंट्री साल 2022 में हुई थी जिसके बाद से स्मार्टफोन को इंडियन यूजर्स ने काफी पसंद किया है।

Highlights

  • डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और यहां तक की EMI ऑप्शन भी उपलब्ध
  • फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर OPPO F21 Pro स्मार्टफोन को मिली है बेहतरीन 4.4 रेटिंग
  • फोन में 64MP + 2MP + 2MP कैमरा लेंस वाला ट्रिपल कैमरा मौजूद

अगर आप इन दिनों एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो Oppo के एक डिवाइस पर बड़ा डिस्काउंट चल रहा है। दरअसल Flipkart प्लेटफार्म पर ओप्पो के OPPO F21 Pro स्मार्टफोन पर कंपनी डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और यहां तक की EMI ऑप्शन भी उपलब्ध करा रही है। आपको बता दें कि OPPO F21 Pro स्मार्टफोन की एंट्री साल 2022 में हुई थी जिसके बाद से स्मार्टफोन को इंडियन यूजर्स ने काफी पसंद किया है। आप फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर स्मार्टफोन को बेहतरीन 4.4 रेटिंग के साथ देख सकते हैं। फोन में यूजर्स को खूबसूरत डिजाइन के साथ-साथ बेहतरीन डिस्प्ले, लाजवाब कैमरा और कई धांसू फीचर्स मिल जाते हैं। आइए, आपको OPPO F21 Pro पर मिलने वाले सभी ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल बताते हैं।

OPPO F21 Pro की कीमत और ऑफर्स  

फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर OPPO F21 Pro स्मार्टफोन की एमआरपी 27,999 रुपये है। जिस पर फिलहाल कंपनी 7,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यानी कि इस ऑफर के बाद आप स्मार्टफोन को मात्र 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि बैंक ऑफर की बात करें तो स्मार्टफोन पर पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत  इंस्टेंट डिस्काउंट, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का ऑफ और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

 यह भी पढ़ेंः12GB रैम वाला Xiaomi 13 Pro इतने में मिलेगा, जानें सेल डेट और ऑफर्स

Oppo F21 Pro 4G, 5G Variant features leak
Oppo F21 Pro 4G, 5G Variant leak features

OPPO F21 Pro पर EMI और एक्सचेंज

कंपनी OPPO F21 Pro स्मार्टफोन पर पूरे 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। यानी कि अगर आपको अपने पुराने डिवाइस पर सही कीमत मिलती है तो आप इस ओप्पो स्मार्टफोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि ईएमआई ऑप्शन की बात करें तो कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई और सामान्य ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है। जिसके तहत आपको मात्र 3,500 रुपये की मंथली EMI चुकानी होगी। वहीं, अगर सभी ऑफर को जोड़ कर देखा जाए तो यह 28,000 तक का डिवाइस आपको मात्र 15000 में मिल सकता है।

Oppo F21 Pro Launch
Oppo F21 Pro

OPPO F21 Pro Specifications

Display6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले
Processorस्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट
Memory8 जीबी रैम + 128GB स्टोरेज
Camera64MP रियर कैमरा + 32MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 12
Battery4500mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग

OPPO F21 Pro फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 nits पीक ब्राइटनेस वाला  6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट उपयोग हुआ है। स्टोरेज के मामले में फोन 8GB रैम +128GB स्टोरेज से लैस है। OS के मामले में डिवाइस एंड्रॉइड 12 आधारित ColorOS 12.2 पर रन करता है। OPPO F21 Pro में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा मिलता है। जिसमें 64 MP + 2MP + 2MP कैमरा लेंस मौजूद हैं। वहीं, डिस्प्ले पर 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन 33W फास्ट चार्जिंग और 4,500mAh बैटरी के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंःNokia C32 और Nokia C22 फोन हुए लॉन्च, कीमत है सिर्फ इतनी

Web Stories