
OPPO ने भारत में आज एक नया 5G डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपना नया एफ-सीरीज स्मार्टफोन OPPO F23 5G नाम से लॉन्च किया है। यह डिवाइस कंपनी वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon और ऑफलाइन मोड पर भी उपलब्ध होगा। फोन में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, रैम एक्सपेंशन तकनीक, शानदार 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी सहित कई बढ़िया स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं। आइए, आगे OPPO F23 5G के बारे में डिटेल जानते हैं।
OPPO F23 5G की कीमत
Oppo ने स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है। डिवाइस में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज दिया गया है। इस वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने फोन के लिए प्रीऑर्डर बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं स्मार्टफोन 18 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के लिए यूजर्स को बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।

OPPO F23 5G के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले |
Processor | कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर |
Memory | 8GB रैम+256GB स्टोरेज |
Camera | 64MP कैमरा सेटअप |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
- डिस्प्ले: ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo F23 में यूजर्स को 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 580 निड्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट है।
- प्रोसेसर: दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6nm पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट लगा है।
- स्टोरेज:स्टोरेज के मामले में कंपनी ने फोन में 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसके साथ 8GB रैम एक्सपेंशन फीचर भी मिलेगा, जिसकी मदद से रैम को इंटरनल स्टोरेज से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा: OPPO F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा AI तकनीक के साथ दिया गया है, जिसके साथ 2MP का मोनोक्रोम और 2MP का माइक्रो लेंस भी शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 67W की सुपरवूक चार्जिंग और 5000mAh बैटरी है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल सिम 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- सुरक्षा: फोन की सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स भी हैं।
- OS: OPPO F23 5G एंड्रॉयड 13 बेस्ड कलर OS पर रन करता है।
यह भी पढ़ें:OPPO Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ फोन इंडियन BIS पर लिस्ट, जल्द हो सकते हैं लॉन्च