
मोबाइल निर्माता Oppo ग्लोबल टेक मंच पर एक नया फोल्डेबल डिवाइस पेश करने वाला है। कंपनी इस डिवाइस को OPPO Find N2 Flip नाम से पेश करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले साल 2022 में कंपनी ने घरेलू बाजार चीन में फोल्डेबल डिवाइस को बाजार में पेश किया था। जिसकी सफलता के बाद अब ग्लोबल बाजार में भी इस स्मार्टफोन की एंट्री हो रही है। जहां फिलहाल बाजार में Samsung और Motorola जैसी कंपनियों ने फोल्डेबल डिवाइस की पेशकश की है। अब Oppo भी फोल्डेबल फोन के साथ बाजार में दबदबा बनाने का प्लान बना रहा है। आइए, आगे आपको नए फोल्डेबल OPPO Find N2 Flip डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अन्य डिटेल विस्तार से बताते हैं।
OPPO Find N2 Flip Launch Date
जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो का नया OPPO Find N2 Flip फोल्डेबल डिवाइस 15 फरवरी के दिन पेश होगा। फोन को भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे लंदन में होने वाले इवेंट की मदद से पेश किया जाएगा। यह इवेंट यूजर्स कंपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Nokia G22 नाम से आ रहा है ये नया फोन, वेबसाइट पर इन स्पेक्स के साथ हुआ लिस्ट

OPPO Find N2 Flip Specifications
- 6.8 इंच डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- MediaTek Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर
- 16GB तक रैम +512 GB स्टोरेज
- 50MP डुअल रियर कैमरा
- 32 MP सेल्फी कैमरा
- 4300 mAh बैटरी
- 44W SUPERVOOC चार्जिंग
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोल्डेबल डिवाइस OPPO Find N2 Flip में दो डिस्प्ले मिलेंगे। फोन में जो बड़े डिस्प्ले होगा, उसमें 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन होगा। स्क्रीन पर 120hz रिफ्रेश रेट और 240hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000+ ऑक्टा कोर प्रोसेसर उपयोग होगा, जो 3.2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 16GB तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो नया डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 13 आधारित कलरओएस 13.0 पर रन करेगा।

बैटरी के मामले में OPPO Find N2 Flip फोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। जो 44W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में खास 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लेंस की पेशकश की जाएगी।
आखिर में आपको बताते चलें कि घरेलू बाजार चीन में ओप्पो का जो फोल्डेबल डिवाइस OPPO Find N2 Flip पेश किया गया है, उसकी कीमत लगभग 85,000 रुपये है। अब देखना होगा कि 15 फरवरी के दिन ग्लोबल लॉन्च पर कंपनी ग्लोबल मॉडल को किस कीमत पर पेश करती है।
यह भी पढ़ें:4000 के ऑफर के बाद iQOO Neo 7 5G की कीमत होगी सिर्फ इतनी, जान लें सेल डेट