
मोबाइल निर्माता OPPO ने कुछ दिन पहले ही अपने मुड़ने वाले फोल्डेबल फोन को भारत सहित ग्लोबल बाजार में पेश किया है। जहां मुड़ने वाले फोन की चर्चा काफी जोरों पर है ओप्पो की एक और तगड़ी सीरीज बाजार में आने वाली है। इसे कंपनी OPPO Find X6 Series नाम से घरेलू बाजार चीन में पेश करेगी। हालांकि फिलहाल ग्लोबल और इंडियन लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन इस सीरीज के डिवाइस को ग्लोबल एंट्री भी मिल सकती है। बता दें कि इस सीरीज में यूजर्स को OPPO Find X6, OPPO Find X6 Pro और OPPO Find X6 Lite फोन देखने को मिलेंगे। कंपनी ने फोंस की लॉन्च डेट के साथ-साथ कैमरा और डिजाइन को टीज किया है। आइए, आगे इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO Find X6 फोन लॉन्च डेट
जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो की OPPO Find X6 सीरीज को 21 मार्च के दिन घरेलू बाजार चीन में पेश किया जाएगा। लॉन्च का समय भारत में दोपहर 2:00 और चीन में सुबह 11:30 बजे होगा। अगर फोन के टीजर पोस्टर पर नजर डालें तो साफ दिख रहा है कि फोन में पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा। यह खास कैमरा 100 x Zoom की क्षमता वाला होगा। इमेज को देखकर लग रहा है कि कैमरा मॉड्यूल काफी बड़ा और गोलाकार का दिया जाएगा। जबकि फोन का बैक पैनल लेदर मटेरियल का होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ओप्पो का नया मोबाइल बेहद यूनिक लग रहा है।यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F54 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
खास होगा कैमरा
ओप्पो कंपनी ने फोन के टीजर के साथ-साथ कैमरे की विशेषताओं के बारे में भी बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने भी फोन के बारे में वीडियो शेयर किया है। जिसमें बड़ा ही शानदार नजारा देखने को मिला है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की फोन का कैमरा एकदम प्रो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगा। खास बात यह भी है कि कैमरा की मदद आप काफी लंबी दूरी के इमेज ले पाएंगे।
आखिर में आपको बताते चलें कि फिलहाल OPPO Find X6 सीरीज के इंडिया लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से इससे पहले OPPO Find N2 Flip भारत में लॉन्च हुआ है। लग रहा है कि यह सीरीज भी इंडिया में पेश की जाएगी।यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F14 5G फोन अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 15000 से भी कम