OPPO K11x स्मार्टफोन 12GB रैम, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें प्राइस

OPPO K11x फोन में यूजर्स को 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, Snapdragon 695 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 108MP डुअल-कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

69411

स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने घरेलू बाजार चीन में OPPO K11x नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस K-सीरीज में OPPO K10x के सक्सेसर के रूप आया है। नए OPPO K11x फोन में यूजर्स को 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, Snapdragon 695 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 108MP डुअल-कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे OPPO K11x 5G के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल जानते हैं।

OPPO K11x की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। यूजर्स को फोन के लिए जेड ब्लैक और पर्ल जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, डिवाइस की सेल आने वाले 31 मई से शुरू होगी। आप फोन की कीमत पॉइंट्स में देख सकते हैं।

  • OPPO K11x के 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 1499 युआन है। जो भारतीय कीमत के अनुसार करीब 17,590 रुपये है।
  • फोन के 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 1699 युआन यानी करीब 19,945 रुपये है।
  • इसके अलावा टॉप वैरियंट 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज CNY 1899 यानी करीब 22,295 रुपये का है।

OPPO K11x के स्पेसिफिकेशंस

Display6.72 FHD + डिस्प्ले
Processorऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
Memory12GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera108MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13
  • डिस्प्ले: OPPO K11x फोन में 6.72-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 680 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए पांडा 1681 टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में ऑक्टा-कोर 8nm बेस्ड स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में OPPO K11x में 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • बैटरी: डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक 2MP डेप्थ सेंसर LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP लेंस वाला कैमरा है।
  • सुरक्षा: OPPO K11x में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस Android 13 आधारित ColorOS 13 पर रन करता है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज OPPO K11x में 5जी एसए/एनएसए, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6 802.11 एसी, ब्लूटूथ वी5.2, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें:Nokia C32 हुआ भारत में लॉन्च, 3 दिन का देगा बैटरी बैकअप, जानें प्राइस

Web Stories