
मोबाइल निर्माता OPPO ने Reno सीरीज के पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए OPPO Reno 10 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में OPPO Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ जैसे तीन फोन ने एंट्री की है। तीनों ही डिवाइस टॉप क्लास फीचर्स और डिजाइन के साथ बाजार में उतारे गए हैं। बता दें कि OPPO Reno 10 सीरीज स्मार्टफोन में 16GB तक रेम का पावर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, दमदार 4700mAh बैटरी सहित कई फीचर्स मौजूद हैं। आप इस पोस्ट में OPPO Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस जान सकते हैं।
OPPO Reno 10 सीरीज की कीमत
कंपनी ने OPPO Reno 10 फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जबकि Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ डिवाइस दो स्टोरेज में आए हैं। आप फोंस की कीमत नीचे देख सकते हैं।
- OPPO Reno 10 के 8GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 2499 युआन है। जो भारतीय कीमत के अनुसार करीब 29,290 रुपये है।
- फोन के 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट की कीमत 2799 युआन यानी करीब 32,900 रुपये है।
- 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज 2999 युआन यानी करीब 35,999 रुपये का है।
- OPPO Reno 10 Pro के 16GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 3499 युआन यानी करीब 41,000 रुपये है।
- फोन का 16GB RAM + 512GB स्टोरेज 3899 युआन यानी करीब 45,000 रुपये का है।
- OPPO Reno 10 Pro+ की बात करें तो यह फोन 16GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 3800 युआन यानी करीब 46,000 रुपये का है।
- फोन का 16GB RAM + 512GB स्टोरज ऑप्शन 4299 युआन यानी करीब 50,100 रुपये का पड़ेगा।

OPPO Reno 10 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: OPPO Reno 10 में 6.7 इंच का फुलएचडी+ कर्व OLED एमोलेड डिस्प्ले है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 240Hz टच सैपलिंग रेट मिल जाता है।
- प्रोसेसर: डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर लगा है।
- बैटरी: फोन में 4,600एमएएच बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Reno 10 एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13.1 पर रन करता है।
- सुरक्षा: फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।
- कैमरा: OPPO Reno 10 ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OPPO Reno 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 6.74 इंच की फुलएचडी+ कर्व OLED एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 × 1240 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 240Hz टच सैपलिंग रेट मिल जाता है।
- प्रोसेसर: ओप्पो का यह प्रो डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। जिसकी क्लॉक स्पीड 3.1Ghz है।
- बैटरी: प्रो डिवाइस में भी 4600mAh बैटरी है लेकिन इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है।
- कैमरा: यह फोन भी ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Reno 10 एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13.1 पर रन करता है।
- सुरक्षा: फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।
OPPO Reno 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: रेनो 10 प्रो + भी 6.74-इंच का फुलएचडी+ कर्व OLED एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2772 × 1240 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1400निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
- प्रोसेसर: रेनो 10 प्रो+ 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और एड्रेनो 730 जीपीयू लगाया गया है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में रेनो 10 प्रो+ में 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
- बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh बैटरी में लॉन्च हुए है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो OPPO Reno 10 Pro + में OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा मौजूद है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा है।
- ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो रेनो 10 प्रो + भी लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 आधारित ColorOS 13.1 पर रन करता है।
- सुरक्षा: फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें:Nokia C32 हुआ भारत में लॉन्च, 3 दिन का देगा बैटरी बैकअप, जानें प्राइस
-
View Photos (5)
OPPO Reno10 Pro Plus
₹45,890Snapdragon 8 Plus Gen 1 Octa Core16 GB RAM | 256 GB Storage50+8+64 MP Rear | 32 MP Front6.74″ (17.12 cm) 120Hz OLED4700 mAh | 100W Fast ChargingCompare See specificationsUpcoming -
View Photos (5)
OPPO Reno9 Pro Plus
₹45,790Snapdragon 8 Plus Gen 1 Octa Core16 GB RAM | 256 GB Storage50+8+2 MP Rear | 32 MP Front6.7″ (17.02 cm) 120Hz AMOLED4700 mAh | 80W Fast ChargingCompare See specificationsUpcoming