
टेक निर्माता OPPO ने साल 2022 के नवंबर में घरेलू बाजार चीन में Oppo Reno9 Series को लॉन्च किया था। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि कंपनी इस सीरीज को भारत में भी पेश करेगी, लेकिन लेकिन अब लग रहा कि कंपनी Reno 9 सीरीज नहीं, सीधे OPPO Reno10 Series लेकर आ रही है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी पेश नहीं ही है। वहीं, आने वाली OPPO Reno10 Series सीरीज के लॉन्च से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा हो गया है। यह भी बताया गया है कि फोंस को साल 2023 के दूसरे क्वार्टर में पेश किया जा सकता है। आइए, आगे आपको OPPO Reno 10 series के OPPO Reno 10 Pro Plus और OPPO Reno 10 की डिटेल्स बताते हैं।
OPPO Reno10 Series
जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो की नई OPPO Reno10 Series को लेकर जो स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सहित लॉन्च डेट के बारे में बताया गया है। यह जानकारी डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा सामने आई हैं लीक के मुताबिक फोन के कैमरा और कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन की डिटेल हम आगे आपको बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:OnePlus Ace 2 फोन का नया वर्जन ला रही है कंपनी, कीमत भी होगी पहले से कम

OPPO Reno 10 Pro Plus Specifications
- 1.5K OLED पैनल
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 4600mAh बैटरी
- 80W फास्ट चार्जिंग
- एंड्रॉयड 12
डिस्प्ले के मामले में OPPO Reno 10 Pro+ फोन में 1.5K OLED पैनल दिया जाएगा। जिसमें 1220 x 2712 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ एक पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा। बैटरी के मामले में फोन में 4600mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। OS की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरओएस 13 पर रन करेगा।

अगर OPPO Reno10 Series के OPPO Reno10 फोन की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए खास 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया जाएगा। साथ ही बैक पैनल पर 2एक्स पोर्ट्रेट लेंस दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:मात्र 6799 रुपये में लॉन्च हुआ TECNO POP 7 Pro फोन, 6GB तक रैम और 5000mAh बैटरी से है लैस