दमदार फीचर्स के साथ OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro की हुई लॉन्चिंग, जानें कीमत

फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 6.4 इंच का बड़ा 90Hz रिफ्रेश रेट वाला Amoled डिस्प्ले, 80W सुपर Vooc चार्जिंग तकनीक सहित कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

32475

OPPO की नई और दमदार Oppo Reno 8 सीरीज आज लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। जिसमें OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro स्मार्टफोन शामिल है। फोंस को खासतौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर सेल किया जाएगा। फोन की खास बात यह है कि इस सीरीज के दोनों ही डिवाइस को शानदार स्लिम, कर्व डिजाइन सहित तगड़े फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 6.4 इंच का बड़ा 90Hz रिफ्रेश रेट वाला Amoled डिस्प्ले, 80W सुपर Vooc चार्जिंग तकनीक सहित कई खास फीचर्स दिए गए हैं। फोन के लिए ग्राहकों को shimmer गोल्ड और shimmer ब्लैक कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। आइये, आपको फोंस के फीचर्स और कीमत के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।

OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro की कीमत

कंपनी ने ओप्पो रेनो 8 के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट को 29,990 रुपये में लॉन्च किया है। जबकि रेनो 8 प्रो को कंपनी सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लेकर आई है। फोन के 12GB रैम+ 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। फोंस की सेल की बात करें तो भारत में रेनो 8 को 25 जुलाई से और रेनो 8 प्रो को 19 जुलाई से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः OnePlus 10R पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, जानें क्या है नई कीमत

OPPO Reno 8 के फीचर्स

OPPO Reno 8 फोन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का बड़ा 90Hz रिफ्रेश रेट वाला Amoled डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर उपयोग किया गया है। स्टोरेज के मामले में फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS3.1 स्टोरेज दिया गया है। बैटरी के मामले में फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, टाइप-सी पोर्ट, वीसी लिक्विड कूलिंग तकनीक दी गई है।
फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP B&W लेंस और अन्य 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस मिल जाता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का Sony IMX709 सेंसर मौजूद है।

OPPO Reno 8 Pro के फीचर्स

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ओप्पो रेनो 8 प्रो में दमदार MediaTek Dimensity 8100 मैक्स चिपसेट उपयोग किया गया है। फोन के कैमरा अनुभव को शानदार बनाने के लिए मैरिसिलिकॉन एक्स चिप का उपयोग किया गया है। जिसकी मदद से 4K अल्ट्रा नाइट वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS3.1 स्टोरेज दिया गया है।

फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए फोन में 32MP का Sony IMX709 सेंसर दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। OS के मामले में फोन एंड्रॉइड 12 आधारित ColorOS 12.1 पर रन करता है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है।

यह भी पढ़ेंः iQOO Z6 5G पर 5,491 रुपये का डिस्काउंट, कैसे उठाएं इस डील का फायदा

OPPO Reno 8 के फीचर्स

  • 6.43-इंच FHD+ AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर
  • 12GB तक रैम 256GB स्टोरेज
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 32MP सेल्फी कैमरा
  • 4,500mAh बैटरी, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्ज
  • Android 12 ColorOS 12.1

OPPO Reno 8 Pro के फीचर्स

  • 6.7-इंच Full HD+ AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर
  • 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज
  • 4,500mAh बैटरी, 80W SUPERVOOC चार्ज
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 32MP सेल्फी कैमरा
  • Android 12 ColorOS 12.1

यह पोस्ट अपडेट की जा रही है…

देखें लाइव वीडियो…

Oppo के लॉन्च इवेंट में आया खलल, youtube वीडियो हुआ बंद

https://www.youtube.com/watch?v=qwg9Mg_DxP4

Web Stories