OPPO Reno 8T 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, धांसू डिजाइन और फीचर्स से होगा लैस

OPPO Reno 8T 5G फोन की लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी सामने आई है। बता दें कि नया डिवाइस बड़े ही प्रीमियम डिजाइन और तगड़ी फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है।

Highlights

  • Oppo अपनी Reno 8T सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नया प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लेकर आ रही है
  • OPPO Reno 8T 5G स्मार्टफोन के वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Ranbir Kapoor को भी दिखा गया है
  • OPPO Reno 8T 5G स्मार्टफोन 30,000 रुपये तक के बजट में आ सकता है

मोबाइल निर्माता Oppo अपनी Reno 8T सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नया प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में OPPO Reno 8T 5G नाम से पेश करेगी। फोन की लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी सामने आई है। बता दें कि नया डिवाइस बड़े ही प्रीमियम डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है।  खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन के वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Ranbir Kapoor को भी दिखा गया है। वहीं, इससे पहले OPPO Reno 8T 5G फोन के कुछ लीक भी सामने आए थे। जहां फोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया था। आइए, आगे आपको फोन की लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

OPPO Reno 8T 5G Launch Date

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सामने आई जानकारी के मुताबिक ओप्पो का नया 5G डिवाइस 3 फरवरी को लॉन्च होगा। बता दें कि इस डिवाइस को Reno 8T लाइनअप के तीसरे डिवाइस के रूप में एंट्री मिलेगी। वहीं, OPPO Reno 8T 5G फोन के वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर दो सर्कुलर कटआउट दिए गए हैं। डिवाइस को लेकर कंपनी का कहना है कि यह फोन शानदार विजुअल एक्सपीरियंस और बढ़िया ग्रिप के साथ-साथ ऑलराउंड प्रीमियम एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो वीडियो में सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन देखा गया है। जबकि लीक में बताया गया था कि यह डिवाइस डायनेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:सस्ती कीमत में लॉन्च होगा Moto E13, जानें क्या है लॉन्च डेट

OPPO Reno 8T 5G Specifications

  • 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले
  • Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
  • 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज
  • 4800 एमएएच
  • 67W फास्ट चार्जिंग
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • एंड्राइड 13

लीक के मुताबिक OPPO Reno 8T 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन मिल जाएगा। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट डिजाइन दिया जाएगा। फोन का सामने और पीछे का हिस्सा कर्व होगा और फोन की बनावट पॉलीकार्बोनेट मैटेरियल से लैस होगी। OPPO Reno 8T 5G फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है। बैटरी के मामले में स्मार्टफोन 4800 एमएएच की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। फोन में सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर भी होगा।

स्टोरेज के मामले में OPPO Reno 8T 5G डिवाइस में 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित ColorOS 13 पर रन करेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद होगा।

आखिर में अगर कीमत की बात करें तो OPPO Reno 8T 5G स्मार्टफोन को लेकर लीक में बताया गया है कि फोन को कंपनी 30,000 रुपये तक के बजट में पेश कर सकती है। अब देखना यह है कि 3 फरवरी को फोन की कीमत क्या रखी जाती है।

यह भी पढ़ें:सस्ती कीमत में Moto G13 और Moto G23 फोन लॉन्च, 8GB रैम के साथ मिलेगा गदर परफॉरमेंस

Web Stories