
मोबाइल निर्माता Oppo की Oppo Reno 8T स्मार्टफोंस को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। आखिरकार कंपनी ने OPPO Reno 8T 5G को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इंडिया लॉन्च से पहले कल यानी 2 फरवरी के दिन कंपनी ने पहले ही OPPO Reno 8T 5G और इसका 4G वैरियंट घरेलू बाजार चीन (वियतनाम) में उतारा है। फोन के इंडियन वैरियंट में प्रीमियम डिजाइन, कर्व डिस्प्ले, लंबी चलने वाली बैटरी, 108MP कैमरा सहित कई खास खूबियां दी गई हैं। आइए, आगे आपको OPPO Reno 8T 5G फोन के फीचर्स, स्पेक्स और कीमत के बारे में डिटेल देते हैं।

Oppo Reno 8T 5G Price
Oppo Reno 8T 5G फोन 29,999 रुपये की कीमत में 10 फरवरी, 2023 से फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड्स, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वन कार्ड, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडसइंड बैंक पर 6 महीने तक 10 प्रतिशत कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी ले पाएंगे।

OPPO Reno 8T 5G Specifications
- 6.57-इंच कर्व्ड OLED पैनल
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 8GB रैम +128GB स्टोरेज
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
- 4,800mAh बैटरी
- 67W सुपरवूक चार्जिंग
- Android 13
- 108MP ट्रिपल रियर कैमरा
Oppo Reno 8T 5G डिवाइस में 6.57-इंच कर्व्ड OLED पैनल दिया गया है। जिसमें FHD+ 2412×1080 का रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर्स और 950nits पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। खास बात यह है की फोन बाजार में मौजूद फोंस से काफी पतला है जिसका डायमेंशन 7.7 मिमी है और इसका वजन लगभग 171 ग्राम है। स्टोरेज के मामले में फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB के साथ 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाता है। फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर लगाया गया है। बैटरी के मामले में स्मार्टफोन में 4,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W सुपरवूक चार्जिंग से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Reno 8T 5G फोन Android 13 आधारित ColorOS 13 पर रन करता है।

Oppo Reno 8T 5G कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए, Oppo Reno 8T 5G बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का माइक्रोस्कोप लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। जिसे पंच होल कटआउट डिजाइन में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:भारत में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra की ये है कीमत, देखें पूरी लिस्ट