
मोबाइल टेक निर्माता OPPO ने पिछले साल यानी नवंबर 2022 में घरेलू बाजार चीन में Oppo Reno9 Series को लॉन्च किया था। तब से इसके भारत में लॉन्च होने की चर्चा थी लेकिन अब साफ हो गया है कि कंपनी Reno 9 सीरीज नहीं, सीधे OPPO Reno10 Series लेकर आ रही है। इसे लेकर 91mobiles ने खुलासा किया है कि Reno10 मोबाइल सीरीज जल्द ही भारत में पेश की जाएगी। यह भी सामने आया है की कंपनी पहले इस सीरीज को चीन में पेश करने के बाद फरवरी के महीने में भारत में पेश कर सकती है। आइए, आगे आपको OPPO Reno10 सीरीज फोंस के लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
OPPO Reno10 Series Launch
रिपोर्ट में बताया गया है कि OPPO भारत में Reno9 सीरीज को न पेश करते हुए Reno10 सीरीज लॉन्च करेगा। यह भी सामने आया है कि नई Reno 10 सीरीज Reno9 सीरीज की रिब्रांडेड सीरीज होगी। वहीं, लॉन्च टाइम को लेकर बता दें कि OPPO Reno10 सीरीज को फरवरी 2023 के पहले या दूसरे हफ्ते में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:अब 9 मिनट में चार्ज होगा फोन, Realme इस फोन में देगा 240W चार्जिंग पावर

OPPO Reno 10 Series Specifications
- OLED पैनल
- 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट
- 4700mAh की बैटरी
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
ओप्पो ने फिलहाल रेनो 10 सीरीज के स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सीरीज में Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ जैसे तीन फोन शामिल हो सकते हैं। वहीं एक लीक में OPPO Reno 10 Pro+ 5G के डिजाइन का खुलासा हुआ है। डिवाइस में राउंड शेप कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। जिसमें दो छोटे राउंड कटआउट और एक स्क्वायर शेप कटआउट भी होगा। वहीं, एलईडी फ्लैश भी मौजूद होगा। जबकि फ्रंट डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन मिल सकता है।
डिस्प्ले के मामले में फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला OLED पैनल दिया जाएगा। बैटरी के मामले में फोन में 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है। जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ एक पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 6,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा Redmi का ये धाकड़ 5G फोन, जानें नया प्राइस