
दिग्गज कैमरा निर्माता Panasonic ने यूजर्स के लिए नए और प्रीमियम सेगमेंट में दो नए कैमरा लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपनी Lumix S Series में Lumix S5II और S5IIX कैमरा पेश किया है। दोनों कैमरा खास फेज हाइब्रिड ऑटो-फोकस और इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक से लैस हैं। बता दें कि Lumix S5II को Lumix S5IIX के साथ जोड़ा जाएगा, जो ज्यादा बढ़िया वीडियो फीचर प्रदान करेगा। यह भी बताया गया है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इसे एक नए 14-28mm अल्ट्रावाइड L-माउंट हाफ-मैक्रो जूम लेंस के साथ पेश करेगी। आइए, आगे जानते हैं नए Panasonic के नए Lumix S5II और S5IIX कैमरा में आपको क्या फीचर्स मिलेंगे।
PANASONIC Lumix S5II और S5IIX SPECIFICATIONS
Panasonic के Lumix S5II और S5IIX में नया और शानदार 24 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम CMOS सेंसर और Leica के साथ बनाया गया एक नया इमेजिंग इंजन लगाया गया है। इसमें हाई डायनामिक रेंज प्रदान करने के लिए 14+ स्टॉप वी-लॉग/वी-गैमट कैप्चर भी मौजूद है। इसके साथ ही रियल टाइम एलयूटी सुविधा यूजर्स को रियल टाइम में कलर ग्रेडिंग अप्लाई करने की सुविधा देती है। जिसकी मदद से फोटोग्राफी का अनुभव बेस्ट बन जाता है।
यह भी पढ़ें: शानदार फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त हैं ये Mirrorless Camera, कीमत है इतनी

कनेक्टिविटी के लिए दोनों कैमरा में 2.4GHz और 6GHz के वाई-फाई ऑप्शन मिलते हैं। जिससे मोबाइल और अन्य वायरलेस डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सके। फ्रेम रेट और रिजॉल्यूशन के मामले में कैमरा 4:2:0 10-बिट 6K (17:9 या 3:2) और 5.9K (16:9), 4:2:2 10-बिट C4K/ और 4K और FR (हाई फ्रेम रेट) C4K/4K (48p) का सपोर्ट करते हैं। वहीं, 120p में फुल एचडी और C4K/4K(1-60fps) / FHD(1-180fps) में स्लो और क्विक मोशन भी उपलब्ध है।

PANASONIC LUMIX S5II PRICE
Panasonic के Lumix S5II के केवल बॉडी वैरियंट की कीमत 1,94,990 रुपये है। जबकि 20-60mm F3.5-5.6 लेंस के साथ किट की कीमत 2,24,990 रुपये है। इसके अलावा Lumix S5II कॉम्बो किट में दो लेंस शामिल हैं, 20-60mm F3.5-5.6 लेंस और Lumix S 50mm F1.8 लेंस जिसकी कीमत 2,44,990 रुपये रखी गई है। वहीं, नए Panasonic Lumix S5II कैमरा को Panasonic Lumix 4K जोन, Lumix लाउंज और अन्य ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर से लिया जा सकता है। इसके लावा Lumix S5IIX का प्राइस अगले महीने आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः Best Camera Phone Under 20000 : यहां देखें 20 हजार से कम कीमत वाले बेस्ट 5 Camera Phones