सिर्फ 11999 रुपये देकर ले जाइये TVS का स्कूटर, 5000 की भी होगी बचत

2746

अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक दम बढ़िया मौका है, क्योंकि टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर अपने ग्राहकों के लिए अब लेकर आई है कुछ खास ऑफर्स। जिससे न सिर्फ स्कूटर खरीदना आसान होगा बल्कि आपके पैसों की भी बचत होगी। आइये जानते हैं।

11,999 रुपये देकर ले जायें स्कूटर

TVS मोटर के ऑफर्स के मुताबिक Jupiter और Ntorq खरीदने के लिए अब सिर्फ सिर्फ 11,999 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी, जिसके बाद आप स्कूटर अपने घर ले जा सकते हैं, साथ ही बाकी बची पेमेंट को आसान EMI में चुका सकते हैं।ऑफर्स के तहत EMI, 2050 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा 5,000 रुपये की बचत का मौका भी मिल रहा है।

फाइनांस ऑफर्स

कंपनी की तरफ से इजी फाइनांस ऑफर भी दिया जा रहा है, कंपनी की तरफ से ऑन रोड कीमत पर 100 प्रतिशत फाइनांस की सुविधा भी उपलब्ध है जोकि टर्म और कंडीशन के हिसाब से होगा। इतना ही नहीं महज 10 मिनट में लोन की भी सुविधा उपलब्ध है, ग्राहकों की सहूलियत के लिए ब्याज दर 6.99 प्रतिशत है।

TVS NTorq 125

स्पोर्टी डिजाइन और कनेक्टेड फीचर्स के दम पर TVS NTorq काफी अच्छा स्कूटर है। इंजन की बात करें तो NTorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है. जो 9.4Ps की पावर और 10.5Nm का टार्क जेनरेट करता हैइसमें 12 इंच के टायर्स लगे हैं.इस स्कूटर में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है, इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा है। इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है।

यह हल्का स्कूटर है ऐसे में इसे सिटी में राइड करना बेहद आसान बनता है, इसका कर्ब वजन 99 किलोग्राम है। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है। कीमत की बात की जाए तो TVS NTorq 125 की एक्स शोरूम कीमत 71,095रुपये से शुरू होती है। स्कूटर सेगमेंट में TVS का NTorq 125 एक स्टाइलिश और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस स्कूटर है. इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए उतारा गया है। TVS NTorq का असली मुकाबला Yamaha Fascino 125 FI BS6 से है, जोकि एक काफी स्टाइलिश स्कूटर है।

TVS Jupiter

अपने सेगमेंट में TVS Jupiter एक कामयाब स्कूटर है।  इंजन की करें तो TVS NTorq में BS6,124.8cc इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन अब 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है। BS6 NTorq का वजन 118 किलोग्राम है। स्कूटर सेगमेंट में TVS का NTorq 125 एक स्टाइलिश और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस स्कूटर है। इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं।  दिल्ली में इस स्कूटर की कीमत 64,437 रुपये से शुरू होती है। TVS Jupiter में LED हेडलैंप, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट USB चार्जर, एक्सटीरियर फ्यूल लिड, बड़ा 21 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, ट्यूबलेस टायर्स, 12 इंच के एलॉय व्हील्स, टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स, हाइड्रॉलिक डैम्पर्स और 130 mm डुअल ड्रम ब्रेक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं ।

Web Stories