
हाल ही में TVS ने भारत में अपनी नई Apache RTR 160 4V को बाजार में उतारा है। इस बाइक को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है। जिसमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन मिलते हैं। अपाचे (Apache) अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश और भरोसेमंद बाइक है। लेकिन अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस बाइक पर कई अच्छे ऑफर्स मिलेंगे। आइये जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स और कीमत के बारे में।
क्या है ऑफर
ऑफर्स की बात करें तो 2021 Apache RTR 160 4V को खरीदना अब आसान होगा। इस बाइक के लिए आपको 23,999 रुपये की डाउनपेमेंट देनी होगी, और बाकी की बची रकम आप आसानी EMI में दे सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक पर आप 8000 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं । कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,565 रुपये है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,11,615 रुपये रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए आपको कंपनी की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 14.73 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वजन कम होने की वजह से अब इस बाइक की परफॉरमेंस पहले से बेहतर होने की उम्मीद है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है, जबकि इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है।
फीचर्स और डायमेंशन
बाइक में अब नई डुअल-टोन सीट के साथ कार्बन फाइबर पैटर्न मिलेगा। इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल हैं। डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 1050mm, ऊंचाई 2035mm और ऊंचाई 790mm है। इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है जबकि, इसका व्हीलबेस 1357mm है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।