Philips Hue bulb हुआ अब और भी स्मार्ट, कर पाएंगे ब्लूटूथ से कंट्रोल, जानें कीमत

5347

ब्लूटूथ से लैस फिलिप्स ह्यु (Philips Hue) के लॉन्च के साथ लाइटिंग कंपनी सिग्नीफाय स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम को और भी अधिक आसान बना दिया है। ब्लूटुथ वाले फिलिप्स ह्यु लाइट बल्ब (Philips Hue bulb) के साथ अपने कमरे की लाइटिंग को और जबरदस्त बना सकते हैं। आप चाहें, घर में डिनर पार्टी करना चाहते हों या दिन भर की भागदौड़ के बाद रिलैक्स करना चाहते हों, अब Philips Hue bulb को आसानी से ऐप के जरिए कंट्रोल भी कर सकते हैं।

ऐप से लाइट को कंट्रोल

यूजर आप फिलिप्स ह्यु ब्लूटूथ ऐप (Philips Hue Bluetooth app) के जरिए एक कमरे में 10 बल्ब और लाइट स्ट्रिप्स तक कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऐप में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ लो एनर्जी का उपयोग होता है। ऐप द्वारा आप अपनी पसंद के अनुसार लाइट को ऑन या ऑफ, डिम या ब्राइट कर सकते हैं। साथ ही, लाखों रंगों में से अपनी पसंद का शेड या अपनी दिनचर्या के मुताबिक सफेद रोशनी का कोई भी शेड चुन सकते हैं। फिलिप्स ह्यू ब्लूटुथ आपकी वॉयस के साथ भी काम करता है। आप सीधे एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट के जरिए भी अपने ह्यू ब्लुटूथ को कंट्रोल कर सकते हैं।

ब्रिज के माध्यम से आप पूरे फिलिप्स ह्यू इकोसिस्टम को फुल होम कंट्रोल, अवे फ्रॉम होम कंट्रोल फंक्शनैलिटी, फिलिप्स ह्यू एंटरटेनमेंट, फ्रैंड्ज ऑफ ह्यु एवं थर्ड-पार्टी ऐप कम्पेटिबिलिटी के साथ कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को फिलिप्स ह्यु ऐप को इंस्टॉल करना होता है और लाइट को ब्लूटूथ से ब्रिज तक ट्रांसफर करने का विकल्प चुनना होता है। जिसके बाद ब्लूटूथ मोड में लाइट्स इसी सेटिंग में ट्रांसफर हो जाएगी।

ब्लूटूथ से लैस Philips Hue bulb पारंपरिक ए19 लाइट बल्ब शेप में उपलब्ध है। यह प्रोडक्ट व्हाइट एवं कलर एम्बियंस बल्ब कैटेगरी (4500 रुयये) में आता है, जो 15 मिलियन कलर्स और सफेद रोशनी के 50000 तक शेड्स देता है। इसी तरह ब्लुटुथ से लैस ह्यु लाइटस्ट्रिप्स भी व्हाइट एवं कलर एम्बियंस कैटेगरी में आती है। 2 मीटर लम्बी लाइटस्ट्रिप बेस युनिट 7899 रुपये में और 1 मीटर लंबी लाइटस्ट्रिप एक्सटेंशन युनिट 4399 रुपये में उपलब्ध है।

Web Stories