
भारत में मोबाइल निर्माता Poco की ओर से नया डिवाइस एंट्री करने वाला है। दरअसल कंपनी अपनी C-सीरीज का विस्तार करते हुए POCO C50 फोन को बाजार में पेश करने वाली है। इसे लेकर 91mobiles ने जानकारी पेश की है। आपको बता दें कि 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री के सूत्रों से पता चला है कि POCO C50 डिवाइस 3 जनवरी को भारत में पेश किया जाएगा। हालांकि फिलहाल कंपनी ने लॉन्च को लेकर जानकारी नहीं दी है, लेकिन सामने आई जानकारी सही साबित होना लगभग तय माना जा रहा है। आइए, आगे आपको POCO C50 के बारे में आगे डिटेल बताते हैं।
POCO C50 Launch
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले Poco ने अपनी सी-सीरीज के तहत POCO C31 और POCO C3 फोन को लॉन्च किया था। यह दोनों डिवाइस कम बजट में पेश किए गए थे। वहीं, आने वाला पोको C50 भी कम कीमत में पेश होने की उम्मीद है। यानी कि भारतीय यूजर्स को सस्ती कीमत में एक और नया डिवाइस मिलने वाला है। यह भी बता दें कि कंपनी ने इससे पहले C50 के लॉन्च को नवंबर में तय किया था, लेकिन किसी अनजान परेशानी के चलते यह लॉन्च रोक दिया गया था। वहीं, फिलहाल जो 3 जनवरी के लॉन्च की जानकारी सामने आई है, इसे लेकर कंपनी जल्द कोई ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें:खूबसूरत Moto E13 फोन जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी बेहद कम

POCO C50 Specifications
- प्लास्टिक बॉडी डिजाइन
- 6.71 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले
- MediaTek या फिर स्नैपड्रैगन का एंट्री लेवल प्रोसेसर
- 6000 एमएएच बैटरी
- 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर बता दें कि नया POCO C50 डिवाइस 6000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च होने की बात सामने आई है। दरअसल इस फोन को POCO C40 के सक्सेसर के रूप में लाया जा सकता है, जिसके चलते फोन में 6.71 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉप नॉच और प्लास्टिक बॉडी डिजाइन दिया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो POCO C50 स्मार्टफोन में MediaTek या फिर स्नैपड्रैगन का एंट्री लेवल प्रोसेसर मिल सकता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जा सकता है।
बताते चलें कि फिलहाल POCO C50 फोन को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई है। वहीं, जब Poco फोन के लॉन्च का ऐलान करेगा तो और भी डिटेल सामने आएगी।
यह भी पढ़ें:Redmi K60 और Redmi K60e फोन लॉन्च, 16GB तक रैम और कई धांसू फीचर्स से हैं लैस