
Poco ने आखिरकार भारत में अपनी C-सीरीज का विस्तार करते हुए नया POCO C50 फोन लॉन्च कर दिया है। नए डिवाइस को कंपनी ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किया है। यानी यह डिवाइस कम कीमत में इंडियन यूजर्स के लिए नए विकल्प के रूप में लाया गया है। फोन में यूजर्स को Mediatek Helio A22 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, डुअल कैमरा सेटअप, बड़ा 6.52 इंच डिस्प्ले सहित कई खूबियां मिल जाती हैं। आइए, आगे आपको POCO C50 की कीमत, फीचर्स और अन्य जानकारी डिटेल में बताते हैं।
POCO C50 Price
कंपनी ने पोको C50 को दो स्टोरेज में एंट्री दी है। जिसमे 2GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 6,499 रुपये है। जबकि 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरियंट 7,299 रुपये का है। फोन की सेल 10 जनवरी से Flipkart प्लेटफार्म पर शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से फोन लेने पर आपको पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं, फोन के लिए यूजर्स को Green और Royal Blue जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:TECNO PHANTOM X2 हुआ इंडिया में लॉन्च, 13GB रैम, Dimensity 9000 5G प्रोसेसर और कई धांसू फीचर्स से है लैस
POCO C50 Specifications
- 6.52 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले
- MediaTek Helio A22 प्रोसेसर
- 3GB RAM
- 5000 एमएएच बैटरी
- 8 मेगापिक्सल कैमरा

फोन में 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 400 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन MediaTek Helio A22 SoC से लैस है। स्टोरेज के मामले में फोन में 3GB तक रैम और 32GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से 512GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में 8MP डुअल AI कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। जिसमें पोर्ट्रेट मोड, टाइमलैप्स, टिल्ट शिफ्ट मोड और अन्य कई सुविधाओं दी गई हैं। बैटरी के मामले में Poco C50 में 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर रन करता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई 802.11/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं।