
POCO भारत में एक नया बजट फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसे POCO C51 नाम से 7 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। फोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर माइक्रो-साइट देखी गई थी जिसे बाद में हटा लिया गया है। लिस्टिंग में POCO C51 डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग किस वजह से हटाई गई है यह जानकारी सामने नहीं आई है। आइए, आगे पोस्ट में जानते हैं POCO C51 फोन के स्पेक्स और अन्य डिटेल…
Poco C51 की संभावित कीमत
Poco ने फरवरी में Poco C55 फोन लॉन्च किया था जिसे भारत में Redmi 12C का रीब्रांडेड वर्जन बनाकर लाया गया था। वहीं, नया POCO C51 डिवाइस Redmi A2+ का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट पर फोन के स्पेक्स भी एंट्री लेवल सेगमेंट के लग रहे हैं। यानी डिवाइस कम कीमत वाला होगा। जिसकी कीमत 8 हजार के करीब होगी।यह भी पढ़ेंः7999 में लॉन्च हुआ Nokia C12 Plus, 4000mAh बैटरी और 8MP कैमरा से है लैस
POCO C51 के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.52 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले |
Processor | Helio G36 प्रोसेसर |
Memory | 4GB रैम +32GB स्टोरेज |
Camera | 8MP रियर कैमरा + 5MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 गो एडिशन |
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में POCO C51 फोन HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ देखा गया है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी जा सकती है। डिवाइस के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट दिया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक फोन ब्लू और ब्लैक जैसे दो कलर में लॉन्च होगा।
POCO C51 प्रोसेसर, स्टोरेज और OS
POCO C51 डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर से लैस रखा जाएगा। फोन में 4GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC 5.2 स्टोरेज मिलेगा। फोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट भी होगा जिसकी मदद से 3GB तक एक्स्ट्रा रैम सपोर्ट मिलेगा। OS की बात करें तो फोन Android 13 Go Edition पर रन करेगा।
POCO C51 का कैमरा और बैटरी
POCO C51 में 8-मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा सेटअप होगा जो QVGA लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा लेंस दिया जाएगा। बैटरी के मामले में फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी होगी। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल-सिम, 4जी, 2.4GHz वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ेंः Redmi 12C भारत में लॉन्च, 6GB रैम, 50MP कैमरा से है लैस, जानें इसकी खूबियां