
सस्ती कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहा है POCO कंपनी ने एक नया बजट स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। इस फोन की एंट्री POCO C51 नाम से की गई है। खास बात यह है कि स्मार्टफोन में 7 जीबी तक टर्बो रैम सपोर्ट, 5000mAh बैटरी और Helio G36 प्रोसेसर जैसे एंट्री लेवल फीचर्स की पेशकश की गई है। आइए, आपको POCO C51 स्मार्टफोन की कीमत, लॉन्च ऑफर और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल बताते हैं।
POCO C51 की कीमत
कंपनी ने POCO C51 स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स को 4GB रैम +64GB स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। जबकि कंपनी फोन पर पर लॉन्च ऑफर चला रही है, जिसके तहत आप इस फोन को मात्र 7,799 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, डिवाइस की पहली सेल 10 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।यह भी पढ़ेंः Redmi 12C भारत में लॉन्च, 6GB रैम, 50MP कैमरा से है लैस, जानें इसकी खूबियां

POCO C51 के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.52 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले |
Processor | Helio G36 प्रोसेसर |
Memory | 4GB रैम +64GB स्टोरेज |
Camera | 8MP रियर कैमरा + 5MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 गो एडिशन |
POCO C51 फोन HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दी गई है। डिवाइस के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट भी मौजूद है। फोन को ब्लू और ब्लैक जैसे दो ऑप्शन में एंट्री मिली है।

प्रोसेसर, स्टोरेज
POCO C51 डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में फोन में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में टर्बो रैम सपोर्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से 3GB तक एक्स्ट्रा रैम सपोर्ट मिलेगा। यानी आप फोन में 7GB तक रैम इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। OS की बात करें तो फोन Android 13 पर रन करता है।

कैमरा और बैटरी
POCO C51 में 8-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस का डुअल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। प्राइमरी लेंस के साथ QVGA लेंस और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल-सिम, 4जी, 2.4GHz वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स दिए जा रहे हैं।यह भी पढ़ेंःRealme Narzo N55 फोन 12 अप्रैल को होगा लॉन्च, नया टीजर भी जारी, देखें कैसा होगा डिजाइन