जल्द लॉन्च होने वाला है Poco F3 GT स्मार्टफोन, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स

4865

कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि Poco F3 GT स्मार्टफोन को भारत में वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। POCO इंडिया के कंट्री डायरेक्टर अनुज शर्मा ने ट्विटर पर 30 सेकंड का एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिखाया गया है कि स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 SoC (MediaTek Dimensity 1200 SoC) से लैस होगा। खबरों के मुताबिक, पोको एफ 3जीटी (POCO F3 GT) Redmi K40 गेमिंग एडिशन का rebadged version हो सकता है, जो वर्तमान में केवल चीन में ही बिकता है। इस फोन में समर्पित गेमिंग ट्रिगर, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 SoC और 12GB तक रैम है।

Poco F3 GT की संभावित कीमत

पोको F3 GT को 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा, जो 1 जुलाई से शुरू होगा। पहले की रिपोर्ट के अनुसार, पोको स्मार्टफोन को Redmi K40 गेमिंग एडिशन को रीब्रांड किया जा सकता है।

एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में Poco F3 GT की कीमत लगभग 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है। Redmi K40 गेम एन्हांस्ड एडिशन को CNY ​​1,999 (लगभग 22,800 रुपये) की शुरुआती कीमत पर 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को लॉन्च किया गया था, जबकि CNY 2,699 (लगभग 30,800 रुपये) में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को लॉन्च किया गया था।

Poco F3 GT के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Poco F3 GT में 6.67 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर (MediaTek Dimensity 1200 SoC) से लैस होगा। फोन MIUI 12.5 के साथ Android 11 चला सकता है।

हालांकि भारत में लॉन्च होने वाले वैरियंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर Redmi K40 गेमिंग एडिशन को मान कर चलें तो 12GB तक रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज की उम्मीद कर सकते हैं। जहां तक ​​कैमरों का सवाल है, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है जिसमें f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ 64 mp का प्राइमरी सेंसर, 8mp का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2mp मैक्रो शूटर है। वहीं 16 mp का सेल्फी कैमरा सेंसर फ्रंट में हो सकता है।

Poco F3 GT में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC और कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट होने की उम्मीद है। यह एक इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर के साथ-साथ एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फोन में 5,065mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद है। ये सभी लीक स्पेसिफिकेशन Redmi K40 गेमिंग एडिशन से मेल खाते हैं।

Web Stories