POCO F5 5G भारत में 6 अप्रैल हो सकता है लॉन्च, जानें फोन की लीक डिटेल

91mobiles की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि POCO F5 5G भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने अब तक भारत में POCO F5 की लॉन्च डिटेल का खुलासा नहीं किया है।

Highlights

  1. अपकमिंग फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर हो सकता है
  2. POCO F5 5G को भारत में 6 अप्रैल किया जा सकता है लॉन्च
  3. फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 12GB तक रैम हो सकते हैं
62450

POCO ने हाल ही में पोको एक्स 5 5जी (POCO X5 5G) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब खबर यह आ रही है कि कंपनी F-सीरीज के स्मार्टफोन – POCO F5 और POCO F5 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। 91mobiles की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, POCO 6 अप्रैल को भारतीय बाजार में POCO F5 5G को लॉन्च करेगा। रिपोर्ट से पता चलता है कि POCO F5 5G का मॉडल नंबर 23013PC75I है। अपकमिंग फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 12GB तक रैम हो सकते हैं। आइए जानें इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल…

POCO F5 5G की संभावित कीमत

91mobiles की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि POCO F5 5G भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने अब तक भारत में POCO F5 की लॉन्च डिटेल का खुलासा नहीं किया है। मगर POCO इंडिया के हेड हिमांशु टंडन पहले ही POCO F5 को लेकर पुष्टि कर चुके हैं और उनके हाल के ट्वीट से भी यह पता चलता है कि POCO F5 भारत में भी लॉन्च होगा। POCO F5 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है और इसकी कीमत देश में लगभग 30,000 रुपये हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने POCO F4 5G को भारत में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ेंः Amazfit GTR Mini स्मार्टवॉच एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, मिलेगी 14 दिनों की बैटरी लाइफ

POCO F5 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

POCO F5 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। खबर है कि यह Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। यह फोन इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च हो रहा है। Redmi Note 12 Turbo को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने की पुष्टि की गई है। उम्मीद कर सकते हैं कि POCO F5 को 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।

अपकमिंग F-सीरीज स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सहित ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। यह 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है। साथ ही, स्मार्टफोन को 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें पंच-होल नॉच डिस्प्ले होगा।  यह भी पढ़ेंः 6000mAh की बैटरी के साथ itel P40 फोन लॉन्च, कीमत 7699 रुपये से शुरू

Web Stories