
Poco ने आज अपनी Poco F5-series को ऑफिशियल कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Poco F5 स्मार्टफोन भारत में पेश किया है। वहीं, Poco F5 और Poco F5 Pro फोन ग्लोबल तौर पर पेश किए गए हैं। दोनों ही डिवाइस में दमदार फीचर्स की पेशकश की गई है। खास बात यह है कि प्रो मॉडल में कंपनी ने और भी दमदार स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 512GB स्टोरेज और 64MP OIS कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए हैं। आइए, आगे आपको Poco F5 Pro स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल बताते हैं।
Poco F5 Pro की कीमत
Poco F5 Pro फोन की तीन स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री हुई है, जिसमें 8GB रैम +256GB मॉडल की कीमत 449 डॉलर यानी लगभग 36,800 रुपये है। जबकि 12GB रैम +256GB ऑप्शन 499 डॉलर यानी लगभग 40,000 रुपये का है। वहीं, टॉप वैरियंट 12GB रैम +512GB ऑप्शन 549 डॉलर यानी लगभग 45,000 रुपये का है। फोन के लिए यूजर्स को Black और White जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा फोन की सेल ग्लोबल बाजार में आज से शुरू होगी।

Poco F5 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.67 WQHD+ +AMOLED डिस्प्ले |
Processor | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर |
Memory | 12GB रैम +512GB स्टोरेज |
Camera | 64MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
- डिस्प्ले: Poco F5 Pro में 6.67 इंच का WQHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 3200 x 1440 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है।
- सेफ्टी: फोन की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है।
- प्रोसेसर: Poco F5 Pro फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगाया है। जो इंडस्ट्री का बेस्ट माना जाता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में Poco F5 में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 7जीबी तक का वचुर्अल रैम सपोर्ट भी है। जिससे आप 12जीबी रैम को बढ़ाकर 19जीबी तक कर सकते हैं।
- कैमरा: Poco F5 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS और EIS के साथ दिया गया है। इस लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो Poco F5 Pro फोन 5,160 mAh एमएएच की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Poco F5 Pro एंड्राइड 13 आधारित MIUI 14 पर रन करता है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के मामले में फोन डुअल सिम 5G, 4G वाईफाई, ब्लूटूथ, चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:Poco F5 हुआ भारत में लॉन्च, 12GB तक रैम और 64MP कैमरा से है लैस