
मोबाइल निर्माता POCO जल्द ही F-Series का विस्तार करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी POCO F5 और POCO F5 Pro फोन को आने वाले कुछ महीनों में पेश कर सकती है। बता दें कि इन दोनों डिवाइस में से प्रो वर्जन को कुछ दिन पहले एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। वहीं, फिलहाल POCO F5 Pro फोन को लेकर टिपस्टर योगेश बरार ने फोन के बड़े स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। बताया गया है कि नया प्रो वर्जन दमदार Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल OIS कैमरा सहित कई धांसू फीचर्स के साथ आएगा। आइए, आगे आपको टिपस्टर द्वारा बताए गए सभी स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल विस्तार से बताते हैं।
POCO F5 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले |
Processor | Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर |
Memory | 12GB रैम +256GB स्टोरेज |
Camera | 64MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Battery | 5500mAh बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग |
टिपस्टर योगेश के मुताबिक नया POCO F5 Pro 6.67 इंच OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। जिसमें 120 रिफ्रेश रेट और 2K पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 730 जीपीयू मौजूद होगा। बता दें कि इस प्रोसेसर को पहले OnePlus 11R, iQOO Neo 7 Racing Edition, Redmi K60 जैसे फोन में इस्तेमाल किया जा चुका है। यह भी पढ़ेंःNokia C12 फोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 5999 रुपये

POCO F5 Pro स्टोरेज, बैटरी और कैमरा
स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो कंपनी POCO F5 Pro स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में ला सकती है। जिसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। हालांकि रैम ऑप्शन में के मामले में कंपनी इसमें 8GB और 12GB के दो ऑप्शन दे सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित लेटेस्ट MIUI 14 पर करेगा। बैटरी के मामले में डिवाइस में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन की सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो POCO F5 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलेगा। यह भी पढ़ेंःOPPO ने पेश किया मुड़ने वाले फोन Find N2 Flip का इंडिया प्राइस, जानें लॉन्च ऑफर्स और स्पेक्स