10,000 रु. से कम की कीमत में लॉन्च हुआ Poco M2 Reloaded, जानें स्पेसिफिकेशंस

3175

10,000 रुपये से कम की कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं, तो पोको ने Poco M2 Reloaded फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन 5000mAh बैटरी, क्वॉड रियर कैमरा और mediatek G80 processor के साथ पेश किया गया है। Poco M2 Reloaded के 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन मॉस्टली ब्लू और ग्रेइश ब्लैक में उपलब्ध है। फोन की पहली सेल आज दोपहर 3 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।

Poco M2 Reloaded के स्पेसिफिकेशंस
Poco M2 Reloaded में 6.53 इंच का FHD+ (1,080×2,340 पिक्सल)IPS LCD डिस्प्ले है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर mediatek G80 processor के साथ 4 GB रैम और 64 GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में आप दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Android 10 पर आधारित पोको MIUI 11 पर रन करता है।

Poco M2 Reloaded के कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन के रियर पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। Poco M2 Reloaded में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में की बात करें, तो इसमें आपको 4G, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Web Stories