30 मार्च को भारत में लॉन्च होगा POCO X3 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

2161

POCO X3 Pro फोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इस फोन की लॉन्चिंग भारत में 30 मार्च को होगी। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आइए जान लेते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

POCO X3 Pro स्पेसिफिकेशंस

POCO X3 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले है। यह फोन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के आता है। अगर टच सैंपलिंग रेट की बात करें है, तो वह 240Hz है। फोन का पीक ब्राइटनेस 450nits होगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। POCO X3 Pro में आपको लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर मिलेगा।

यह फोन फोन एंड्रॉयड 11 (Android 11) बेस्ड MIUI कस्टम स्किन पर रन करेगा। अगर फोन की बैटरी की बात करें, तो यह 5,160mAh की बैटरी के साथ आता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए फोन में 33W का चार्जर है। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरे का सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP के साथ आएगा।

इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। साथ ही 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है। फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलेगा।

कीमत और ऑफर
POCO X3 Pro स्मार्टफोन को EUR 249 (करीब 21,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत है, जबकि फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरियंट EUR 299 (करीब 25,800 रुपये) में आएगा।

फोन ब्लू, पर्पल और गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा। फोन का बेस वैरियंट इंट्रोडक्टरी प्राइस पर EUR 199 (करीब 17,200 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, जबकि टॉप मॉडल EUR 249 (करीब 21,500 रुपये) में उपलब्ध रहेगा। फोन की बिक्री 24 मार्च से शुरू होगी।

Web Stories