
POCO ने पिछले महीने ही POCO X5 और POCO X5 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इसमें से भारतीय बाजार में POCO X5 Pro को उतारा गया था। जबकि POCO इंडिया हेड हिमांशु ने कुछ दिन पहले साफ किया था कि POCO X5 भी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। वहीं, ताजा जानकारी के अनुसार फोन को लेकर एक नया टीजर सामने आया है। जिसमें फोन का लॉन्च और प्राइस कंफर्म हुआ है। आइए, आगे जानते हैं फोन के स्पेक्स और प्राइस क्या होगा।
20000 से कम में लॉन्च होगा POCO X5 5G
पोको इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल से फोन के लॉन्च और प्राइस की जानकारी सामने आई है। लॉन्च की बात करें तो डिवाइस को 14 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा। दुसरे टीजर में देखा जा सकता है कि नया POCO X5 5G भारतीय बाजार में 20,000 रुपये से कम में लॉन्च होगा। यह भी बता दें कि POCO X5 के बेस वैरियंट यानी 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ग्लोबल मार्केट में $249 यानी लगभग 20,500 रुपये है। जिसका मतलब साफ है कि भारत में यही वैरियंट 20 हजार से कम में आने की उम्मीद है। वहीं, यूजर्स को फोन के लिए ब्लू, ब्लैक और ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। यह भी पढ़ेंःOnePlus Ace 2V फोन 16GB रैम, Dimensity 9000 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें खूबियां
POCO X5 5G स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.67 इंच फुल एचडी प्लस |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर |
Memory | 8GB रैम +256GB स्टोरेज |
Camera | 48MP रियर कैमरा + 13MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Battery | 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग |
POCO X5 फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा। डिस्प्ले पैनल 6.67 इंच का होगा। डिस्प्ले पर पंच होल नॉच डिजाइन और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया जाएगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद होगा। स्टोरेज के मामले में POCO X5 5G में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज और 8GB तक LPDDR4X रैम दी जाएगी। OS के मामले में फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर रन करेगा।
बैटरी, कैमरा और अन्य सुविधाएं
POCO X5 में 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट भी दिया जाएगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो POCO X5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ होगा। जिसमें 48MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP के फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।
इसके अलावा फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, बेहतर ऑडियो के लिए 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक IR ब्लास्टर भी दिया जाएगा। आखिर में अगर फोन के डाइमेंशन और वजन की बात करें तो यह 165.88×76.21×7.98mm और 189 ग्राम का है।यह भी पढ़ेंः32MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी के साथ Tecno Spark 10 Pro लॉन्च, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशंस