6 फरवरी को लॉन्च होगा POCO X5 Pro फोन, कीमत होगी सिर्फ इतनी

भारत में Poco X5 Pro फोन के लॉन्च को लेकर Flipkart प्लेटफार्म पर लिस्टिंग देखी जा सकती है। लिस्टिंग में डिवाइस के लिए नई टैगलाइन "अनलीश एक्स" रखी गई है।

Highlights

  • 6 फरवरी की शाम 5:30 बजे लॉन्च होगा Poco X5 Pro 
  • Hardik Pandya बने ब्रांड एंबेसडर
  • भारत में तीन वैरियंट्स में लॉन्च होगा Poco X5 Pro 5G 

Poco ने भारत में अपनी POCO X5 Series के तहत आने वाले डिवाइस Poco X5 Pro का लॉन्च तय कर दिया है। फोन की एंट्री आने वाली 6 फरवरी की तारीख को होने वाली है। यही नहीं इस डिवाइस को इसी दिन ग्लोबल तौर पर भी पेश किया जाएगा। बता दें कि भारत में Poco X5 Pro फोन के लॉन्च को लेकर Flipkart प्लेटफार्म पर लिस्टिंग देखी जा सकती है। लिस्टिंग में डिवाइस के लिए नई टैगलाइन “अनलीश एक्स” रखी गई है। खास बात यह भी है कि कंपनी ने नए Poco X5 Pro फोन के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर Hardik Pandya को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। आइए, आगे आपको Poco X5 Pro फोन से जुड़ी पूरी डिटेल बताते हैं।

Poco X5 Pro Launch Date

कंपनी Poco X5 Pro डिवाइस को आधिकारिक तौर पर 6 फरवरी की शाम 5:30 बजे भारत में लॉन्च करेगी। अगर ग्लोबल लॉन्च की बात करें तो फोन को इसी दिन 20:00 GMT+8 यानी 5:30 PM IST पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ग्लोबल मार्केट में Poco X5 5G भी लॉन्च कर रही है, जिसे भारत में कुछ समय बात लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:16GB रैम के साथ लॉन्च होगा नया OnePlus Ace 2 फोन, कीमत होगी एकदम बजट में

Poco X5 Pro Price

ताजा रिपोर्ट में Poco X5 Pro फोन की रैम, स्टोरेज और कीमत की जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि Poco X5 Pro 5G भारत में तीन वैरियंट्स में लॉन्च होगा। जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB + 256GB स्टोरेज शामिल होंगे। वहीं, फोन की शुरुआती कीमत 21,000 रुपये से 23,000 रुपये तक हो सकती है।

Poco X5 Pro Specifications

  • 6.67 इंच का फुल एचडी + OLED डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • एड्रेनो 642L GPU
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर
  • 5000mAh बैटरी
  • 67W फास्ट चार्जिंग
  • 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Poco X5 Pro फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी + OLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में एड्रेनो 642L GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर लगाया जा सकता है। बैटरी के मामले में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

यह भी पढ़ें:जल्द आ रहा है Vivo Y100, जानें इस कलर बदलने वाले 5G फोन की क्या होगी कीमत

Web Stories