
मोबाइल निर्माता POCO, 6 फरवरी को भारतीय बाजार में POCO X5 Pro स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। इसी दिन कंपनी ने ग्लोबल तौर पर POCO X5 और POCO X5 Pro लॉन्च करने का ऐलान भी किया है। वहीं, आधिकारिक लॉन्च से पहले टिपस्टर पारस गुगलानी ने POCO X5 प्रो की कीमत सहित सेल डेट का खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि फोन की सेल 11 फरवरी के दिन होगी और फोन की कीमत 25 हजार की रेंज में रखी जाएगी। आइए, आगे आपको फोन की कीमत, सेल डेट और स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
POCO X5 Pro Price और सेल डेट
जानकारी के लिए बता दें कि POCO X5 Pro फोन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर पर टिप्स्टर ने यह जानकारी पेश की है। बताया गया है कि डिवाइस की सेल आने वाले 11 फरवरी की तारीख पर की जाएगी। साथ ही फोन का टॉप वैरियंट यानी 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं, हाल ही में POCO X5 और POCO X5 Pro के डिजाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आए थे। जिसमें पता चला कि POCO X5 Pro तीन कर ऑप्शन में आएगा। जिसमें ब्लैक, ब्लू और POCO येलो कलर शामिल है। इसके अलावा डिवाइस के POCO येलो ऑप्शन में येलो कलर का ही पावर बटन होगा, जिसे आधिकारिक टीजर में भी देखा गया था।
यह भी पढ़ें:जल्द आ रहा है Vivo Y100, जानें इस कलर बदलने वाले 5G फोन की क्या होगी कीमत
Poco X5 Pro Specifications
- 6.67 इंच का फुल एचडी + OLED डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- एड्रेनो 642L GPU
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर
- 5000mAh बैटरी
- 67W फास्ट चार्जिंग
- 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Poco X5 Pro फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी + OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU और खास परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर लगाया जा सकता है। बैटरी के मामले में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिल सकती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो Poco X5 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।
यह भी पढ़ें:कैसा होगा OnePlus 11R स्मार्टफोन, यहां जानें कंफर्म फीचर्स