Portronics ने लॉन्च किया ड्राइविंग को आसान बनाने वाला नया स्मार्ट डिवाइस, जानें प्राइस और फीचर्स

नए डिवाइस को Portronics कंपनी ने मार्केट में (Auto One) ऑटो वन नाम से उतारा है। इससे गाड़ी चलाना तो आसान होगा ही साथ ही फोकस ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा।

Highlights

  • Portronics कंपनी ने मार्केट में उतारा (Auto One) ऑटो वन नाम का स्मार्ट डिवाइस
  • डिवाइस को ऑटो एक्सेसरी किट (Auto Accessory Kit) कहा जा सकता है
  • गाड़ी चलाना तो आसान होगा ही साथ ही फोकस ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा

63289

आज के इस स्मार्ट युग में हर कोई किसी भी कार्य को करने में स्मार्ट तरीका अपनाना पसंद करता है। ऐसे में जब बात आती है गाड़ी चलाने की तो सुरक्षा पहली प्रायोरिटी बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कार में ऑडियो, वॉइस कम्युनिकेशन एवं स्मार्टफोन चार्जिंग सहित कुछ खास एक्सपीरियंस के लिए नया डिवाइस लॉन्च हुआ है। डिवाइस को Portronics कंपनी ने मार्केट में (Auto One) ऑटो वन नाम से उतारा है।  

क्या है Auto One डिवाइस ?

पोर्टोनिक्स का Auto One (ऑटो वन) एक पोटेंट एवं वर्सेटाइल ब्लूटुथ कार ऑडियो स्ट्रीमर और फोन चार्जर है। जिसे कंपनी ने मार्केट में कई फीचर्स के साथ उतारा है। इसे एक ऑटो एक्सेसरी किट (Auto Accessory Kit) कहा जा सकता है। जो कार चलाते समय वॉइस असिस्टेंट से आपके फोन कॉल्स मैनेज करने में सक्षम है। साथ ही यह म्यूजिक कंट्रोल और स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकता है। इससे गाड़ी चलाना तो आसान होगा ही साथ ही फोकस ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा।यह भी पढ़ेंः8GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Infinix Hot 30i स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत मात्र 8999

Auto One के फीचर्स  

Auto One एक सिंपल वर्सेटाइल कार ऑडियो स्ट्रीमर एवं चार्जिंग एक्सेसरी है। जो लगभग सभी वाहनों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह सभी वाहनों के लिए कम्पेटिबल है। इसका इस्तेमाल ब्लूटुथ से आपके स्मार्टफोन और सिगरेट लाइटर पोर्ट को कनेक्ट करके किया जा सकता है। इस डिवाइस को FM रेडियो के माध्यम से आपकी कार के म्युज़िक सिस्टम से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इस डिवाइस की खासियत यह है कि, यह फ्लेक्सिबल ABS बॉडी का है। जो 180 डिग्री तक एडजस्ट हो जाता है। यानी आप किसी भी एंगल से डिस्प्ले को देख सकते हैं।

इस्तेमाल के लिए स्मार्टफोन से करें कनेक्ट

Auto One में 1.8’’ इंच कलर्ड डिस्प्ले दिया गया है जो, म्यूजिक के साथ ऑडियो बार चार्ट भी डिस्प्ले करता। इसमें म्यूजिक ट्रैक, ऑडियो कंट्रोल, FM चैनल्स एवं वॉइस कॉलर्स जैसी जानकारी मिल जाती है। यह एक टच स्कीन डिवाइस है जिसे आप सिंगल टच बास, ट्रेबल बटन और बड़े एनालॉग वॉल्युम डायल के साथ आसानी से चला सकते हैं। इसमें म्यूजिक ट्रैक और FM चैनलों को अलग-अलग कंट्रोल किया जाता है। Portronics Auto One को ब्लूटुथ V5.0 से स्मार्टफोन से कनेक्ट करें और हैण्ड्स-फ्री वॉइस कॉल्स, म्यूजिक, ट्रैफिक और मौसम के अपडेट्स का आनंद लें। इसे इंटरनल वॉइस असिस्टेंट गूगल और एलेक्सा के लिए कम्पेटिबल बनाया गया है।

Auto One की कीमत

Portronics Auto One 23 वॉट पावर तक हाई स्पीड QC3.0 के साथ आता है। जिससे स्मार्टफोन को चार्ज भी किया जा सकता है। इसमें दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। जिसमें एक तरफ एंड्रॉयड और दूसरी तरफ iOS डिवाइस या टैबलेट्स को एक ही समय में चार्ज किया जा सकता है।ऑक्स की मदद से इसमें MP3 प्लेयर या USB पेन ड्राइव भी कनेक्ट कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो Auto One डिवाइस आपको 1,599 रुपये में आसानी से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट Portronics.com, Amazon.in, Flipkart.com और अन्य ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल जाएगा। जबकि, इसकी MRP 3,999 रुपये है। बता दें, कंपनी आपको इसपर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।यह भी पढ़ेंः8GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Infinix Hot 30i स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत मात्र 8999

Web Stories