
अगर आप कम कीमत में कुछ ऐसे Prepaid Recharge Plans की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी तक डाटा, रोजाना 100 या उससे ज्यादा SMS और अन्य फीचर्स मिल जाए। तो आप Jio, Airtel और Vodafone Idea के इन प्लान पर नजर डाल सकते हैं। क्योंकि यह प्लान 200 रुपये की कीमत में आते हैं। जहां आपको कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डाटा और एसएमएस सहित अन्य फीचर भी प्रदान करती है। आइये, इस पोस्ट में आगे सभी रिचार्ज प्लांस की डिटेल जानकारी देते हैं।
Jio prepaid recharge plans
जिओ का 149 रुपये वाला प्लान
जिओ के 149 रुपये वाले प्लान में आपको 20 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। इस वैलिडिटी के साथ आपको 1GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है।
जिओ 179 प्लान
जिओ के इस प्लान में भी आपको 1GB डाटा प्रतिदिन मिलता है, इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है, लेकिन इस प्लान में आपको 20 के बजाय 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

जिओ 209 प्लान
हालांकि यह प्लान 200 रुपये से कुछ ज्यादा का है, लेकिन इस प्लान में भी आपको 1GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस की सुविधा तो मिलती ही है साथ ही इसमें पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है।
यह भी पढ़े: Airtel के इन रिचार्ज प्लांस में मिलेगा फ्री Netflix, जानें डिटेल
Airtel prepaid recharge plans
एयरटेल 155 प्लान
एयरटेल के 155 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको 300 SMS प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डाटा के सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की रहती है। यह प्लान आपको फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है।
एयरटेल 179 प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस प्रतिदिन और 2GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 24 दिन की रहती है। यह प्लान में भी यूजर्स को हेलो ट्यून और फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन देता है।

एयरटेल 209 प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 21 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है, जबकि इसमें 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग सहित 1GB डाटा की सुविधा मिलती है। यह प्लान भी फ्री हेलो ट्यून और फ्री wynk music subscription के साथ आता है।
यह भी पढ़े: Jio AIRFIBER से मिलेगी सुपर फास्ट 5G स्पीड, जानें डिटेल
एयरटेल 239 प्लान
एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 200 रुपये से कुछ ज्यादा है लेकिन इस प्लान में कंपनी 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन की सुविधा देती है। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान भी फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
Vodafone Idea prepaid recharge plans
Vi 179 प्लान
Vodafone-idea के 179 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी देती है। जिसमें 300 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके साथ ही यह प्लान में VI मूवी और टीवी के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। कुल मिलाकर कीमत के लिहाज से देखा जाए तो यह प्लान जिओ और एयरटेल से बेहतर है।

Vi 195 प्लान
वोडाफोन आइडिया में कंपनी 200 रुपये के अंदर दो ही प्लान चला रही है। जिसमें यह दूसरा प्लान 195 का है, इसमें 300 SMS प्रतिदिन, 2GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 1 महीने की है, यह प्लान भी जिओ और एयरटेल के मुकाबले काफी बेहतर है।
यह भी पढ़े:JIO 5G Launch: दिवाली में शुरू जाएगी जिओ की 5G सेवा, दिसंबर 2023 तक पूरे देश में, जानें पूरी डिटेल