Realme वाला Coca Cola फोन 10 फरवरी को आएगा, 5G से होगा लैस

इसे लेकर कंपनी ने ऑनलाइन माध्यम और प्रेस रिलीज के जरिए कंफर्म कर दिया है कि First Coca-Cola Edition Smartphone किस दिन लॉन्च होगा।

Highlights

  • Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition की लॉन्च डेट जारी
  • Realme 10 Pro 5G की तरह ही होंगे फीचर्स
  • मिलेगा 108MP प्राइमरी कैमरा

दुनिया की मशहूर कोल्ड ड्रिंक ब्रांड Coca Cola स्मार्टफोन बाजार में अपनी मार्केटिंग के लिए कुछ नया लेकर आई है। दरअसल Realme के साथ मिलकर Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition के रूप में लॉन्च होने वाला है। इसे लेकर कंपनी ने ऑनलाइन माध्यम और प्रेस रिलीज के जरिए कंफर्म कर दिया है कि First Coca-Cola Edition Smartphone किस दिन लॉन्च होगा। आपको बता दें कि Realme और कोका कोला का नया फोन 10 फरवरी के दिन लॉन्च होगा। आइए, आगे आपको Coca Cola Phone में मिलने वाले फीचर और इसके खास डिजाइन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition

जानकारी के लिए बता दें कि Coca-Cola ब्रांडिंग के साथ आने वाला नया डिवाइस और कुछ नहीं बल्कि Realme 10 Pro 5G डिवाइस ही होने वाला है। इसे लेकर कंपनी ने भारतीय वेबसाइट पर realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition की लॉन्च तारीख के बारे में खुलासा किया है। हालांकि फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि फोन के फीचर्स में बदलाव होगा या नहीं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस में फीचर्स Realme 10 Pro 5G की तरह ही होंगे।

यह भी पढ़ें:भारत में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra की ये है कीमत, देखें पूरी लिस्ट

Coca Cola Phone
Coca Cola Phone

Coca-Cola Edition Smartphone

डिजाइन को लेकर बता दें कि सामने आई तस्वीर के मुताबिक फोन के एक तरफ कोका कोला की बड़ी ब्रांडिंग देखी जा सकती है, वहीं दूसरी तरफ Realme की ब्रांडिंग भी नजर आ रही है। ब्रांडिंग के अलावा फोन का डिजाइन कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुए रियलमी 10 प्रो 5G की तरह नजर आ रहा है। इसका मतलब साफ है कि इस फोन में फीचर्स भी पहले की तरह ही मिलने वाले हैं, अब देखना यही कि लॉन्च के वक्त कंपनी क्या ऐलान करती है।

Realme 10 Pro 5G specifications

Realme 10 Pro स्मार्टफोन 6.72 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120 रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट लगाया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन वचुर्अल रैम तकनीक के साथ आता है। OS ऑप्शन पर नजर डालें तो Realme 10 Pro एंड्रॉयड 12 आधारित वनयूआई 4 पर रन करता है। बैटरी के मामले में फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। स्टोरेज के मामले में फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP अन्य लेंस दिया गया है वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP लेंस मौजूद है।

यह भी पढ़ें:9 मिनट में चार्ज होने वाला Realme GT Neo 5 इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसके दमदार फीचर्स

Web Stories