
मोबाइल निर्माता Realme इंडियन यूजर्स के लिए एक नया और सस्ता फोन लॉन्च करने वाला है। फोन को Realme 10 नाम से इंडिया में पेश किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले इंडोनेशिया में रियलमी 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जिसके बाद से Realme 10 India Launch को लेकर टीजर सामने आ रहे थे। वहीं आज ब्रांड ने खुद ऐलान किया है कि Realme 10 स्मार्टफोन आने वाले 9 जनवरी को पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि नया डिवाइस Realme 10 सीरीज के तहत सबसे किफायती स्मार्टफोन बनकर सामने आने वाला है। आइए, आगे आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।

Realme 10 Launch
Realme 10 के लॉन्च को लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर एक माइक्रो-साइट लिस्ट कर दी गई है। जहां Realme 10 लॉन्च डेट और स्पेक्स की जानकारी मिल रही है। देखा जा सकता है कि फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले सहित कई अन्य खूबियों मिलेंगी।
यह भी पढ़ें:मात्र 6,499 रुपये में POCO C50 लॉन्च, 5000mAh बैटरी, डुअल कैमरा सेटअप और इन खूबियों से है लैस

Realme 10 Specifications
- 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- मीडियाटेक हेलीओ जी 99 प्रोसेसर
- 8GB रैम और 256GB स्टोरेज
- 5000mAh की बैटरी
- डुअल-रियर कैमरा सेटअप
Realme 10 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें एचडी+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही डिस्प्ले पर पंच होल नॉच डिजाइन होगा। फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलीओ जी 99 प्रोसेसर मिलना तय हो गया है। जो 6 एनएम बेस्ड प्रोसेसर है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया जाएगा। जबकि इसमें 8GB डयनमिक रैम सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा।

बैटरी के मामले में Realme 10 में 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी। कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियलमी 10 डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP का B&W सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा फोन की सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। OS की बात करें तो फोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर रन करेगा।
Realme 10 Price
कीमत को लेकर बता दें कि Realme 10 डिवाइस का 8GB रैम + 128GB वैरियंट इंडोनेशिया में Rupiah 27,99,000 यानी करीब 14,500 रुपये में पेश हुआ था। इसको देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि भारत में फोन की कीमत 13 से 14 हजार रुपये रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:TECNO PHANTOM X2 हुआ इंडिया में लॉन्च, 13GB रैम, Dimensity 9000 5G प्रोसेसर और कई धांसू फीचर्स से है लैस