
Realme ने अपनी Realme 11 सीरीज के लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन को बाजार में उतार सकती है। जिसमें Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro +5G स्मार्टफोन शामिल होंगे। हालांकि फिलहाल कंपनी ने केवल लॉन्च के बारे में बताया है, जबकि लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, इससे पहले इस सीरीज के तीनों डिवाइस बीआईएस वेबसाइट पर देखे जा चुके हैं। आइए, आगे आपको स्मार्टफोंस के लॉन्च और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल देते हैं।
Realme 11 सीरीज लॉन्च
जानकारी के लिए बता दें कि realme 11 सीरीज को लेकर कंपनी ने एक नया टीजर पेश किया है जिसमें एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है साथ ही नजर आ रहा है कि यह सीरीज मई के महीने में सबसे पहले चीन में लॉन्च होगी। इसके बाद भारत में भी लांच संभव हो सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी सबसे पहले प्रो मॉडल्स को बाजार में उतारेगी। जिसके बाद सामान्य realme 11 मॉडल की एंट्री की जा सकती है।यह भी पढ़ेंःVivo X90 Series 26 अप्रैल को होगी भारत में लॉन्च, मिलेगा धाकड़ कैमरा और फीचर्स

Realme 11 सीरीज के संभावित फीचर्स
TENAA सर्टिफिकेशन में सामने आए स्पेक्स के मुताबिक Realme 11 और Realme 11 Pro+ 6.7-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च होंगे। उम्मीद की जा रही है कि प्रो मॉडल को कर्व्ड पैनल के साथ लाया जा सकता है। डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट होगा। स्टोरेज के मामले में फोन 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज से लैस हो सकते हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी
नई सीरीज के Realme 11 और Realme 11 Pro+ में 5000mAh बैटरी होगी। लेकिन प्रो मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और सामान्य मॉडल में 33W सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि चीन की 3C लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन में 100W और 67W चार्जिंग दी जा सकती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
कैमरा फीचर्स
लीक के मुताबिक Realme 11 Pro को 100MP प्राइमरी कैमरा और 2MP अन्य लेंस के साथ लॉन्च मिल सकता है। जबकि Realme 11 Pro + में खास 200MP कैमरा और 8MP+2MP अन्य लेंस दिए जाएंगे। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।यह भी पढ़ेंःसिर्फ 13490 रुपये में Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स