
Realme ने भारतीय बाजार में अपने दो नये स्मार्टफोन Realme 8s और Realme 8i लॉन्च किए हैं। Realme 8i के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 14 सितंबर से शुरू होगी।
वहीं Realme 8s 5G के 6GB RAM + 128GB वैरियंट की कीमत 17,999 रुपये है, वहीं 8GB RAM + 128GB कॉन्फिगरेशन के साथ दूसरे वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 13 सितंबर को होगी।
इसके साथ कंपनी ने भारत में नए ब्लूटूथ स्पीकर्स भी लॉन्च किए हैं। Realme Cobble और Pocket स्पीकर क्रमशः 1,799 रुपये और 1,099 रुपये के प्राइस टैग के साथ आते हैं। लेकिन ये शुरुआत में क्रमशः 1,499 रुपये और 999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होंगे। स्पीकर्स की बिक्री 15 सितंबर से शुरू होगी।
Realme 8i के स्पेसिफिकेशंस
Realme 8i स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस बजट फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन है। सर्कुलर नॉच में 16MP का सेल्फी कैमरा है। यह 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर पर रन करता है। यह Realme की डायनैमिक रैम एक्सपेंशन तकनीक सपोर्ट के साथ आता है। इसलिए बेहतर मल्टीटास्किंग अनुभव के लिए यूजर्स को 11GB तक की अतिरिक्त मेमोरी मिलती है। फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP के दो सेंसर शामिल हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme 8s 5G के स्पेसिफिकेशंस
Realme 8s में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ-साथ 13GB तक डायनैमिक रैम एक्सपेंशन सपोर्ट है। यह एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, पोर्ट्रेट सेंसर और मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा है। इस नये 5G Realme फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच डिस्प्ले, 600nits पीक ब्राइटनेस और 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है।
Realme Bluetooth speakers के फीचर्स

Realme Cobble ब्लूटूथ स्पीकर ग्रैफिटी पैटर्न के साथ ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इसमें 5W डायनैमिक बास बूस्ट ड्राइवर, एक समर्पित बास रेडिएटर है, जो स्टीरियो पेयरिंग, गेमिंग मोड और मल्टी-फंक्शन बटन को सपोर्ट करता है। Realme का दावा है कि स्पीकर एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगा। डिवाइस IPX5 रेटेड है, जिसका मतलब है कि यह स्प्लैश-प्रूफ है।
दूसरी ओर, Realme Pocket ब्लूटूथ स्पीकर 3W डायनैमिक बास बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है। इसे टू-टोन ग्रैफिटी पैटर्न के साथ ब्लैक और ग्रे कलर में बेचा जाएगा। डिवाइस में 600mAh की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्जर पर छह घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी।