
कम कीमत में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर जरूर विजिट कर सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट पर इन दिनों ईयर एंड सेल चल शुरू हो चुकी है। इस सेल के तहत Realme का realme 9i स्मार्टफोन 4,500 रुपये के डिस्काउंट, बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और यहां तक कि शानदार ईएमआई ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। खास बात यह है कि यह डिवाइस काफी रटेड फोन है और इसे फ्लिपकार्ट पर 4.5 रेटिंग मिली हुई है। आइए, आगे आपको फोन पर मिलने वाले सभी ऑफर, कीमत और स्पेक्स की डिटेल बताते हैं।
realme 9i Price और ऑफर्स
Flipkart.com पर Realme के realme 9i डिवाइस की एमआरपी 17,999 रुपये लिस्टेड है। जिस पर फिलहाल कंपनी पूरे 4,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के बाद आप स्मार्टफोन को मात्र 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि बैंक ऑफर की बात करें तो कुछ चुनिंदा बैंक फोन पर हजार रुपये रुपए का ऑफ प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल जाएगा।
realme 9i EMI और एक्सचेंज ऑफर्स
EMI ऑप्शन की बात करें तो realme 9i स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड आपको 3 से 6 महीने की आसान किस्तों पर फोन लेने का मौका दे रहा है। फोन लेने के लिए आपको मात्र 2,250 रुपये की EMI चुकानी होगी। इसके अलावा अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो कंपनी realme 9i पर पूरे 12,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। यानी कि अगर आपको अपने पुराने स्मार्टफोन पर सही कीमत मिल जाती है, तो realme 9i डिवाइस आपको बड़ी मामूली कीमत में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy F04 लॉन्च डेट और कीमत करें नोट
realme 9i specifications
- 6.6 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट
- 6GB रैम +128 GB स्टोरेज
- Realme 9i में ट्रिपल कैमरा सेटअप
realme 9i फोन में 6.6 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 6GB रैम +128 GB स्टोरेज मिल जाता है। इसके साथ ही वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, बैटरी के मामले में डिवाइस में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
realme 9i कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme 9i में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो 2MP के अन्य लेंस मिलते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Redmi K60 और Redmi K60e फोन लॉन्च, 16GB तक रैम और कई धांसू फीचर्स से हैं लैस