Realme C30 स्मार्टफोन 20 जून को होगा पेश, जानें इस सस्ते डिवाइस की खासियत

आने वाले 20 जून को भारत में Realme C30 स्मार्टफोन लॉन्च होगा। बता दें कि Realme का नया डिवाइस एंट्री लेवल फोन बनकर सामने आएगा।

29407

Realme भारत में अपनी C सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत नया बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Realme C30 पेश किया जाएगा। Realme ने कंफर्म किया है कि आने वाले 20 जून को भारत में Realme C30 स्मार्टफोन लॉन्च होगा। बता दें कि Realme का नया डिवाइस एंट्री लेवल फोन है। फोन को लेकर MySmartPrice ने लॉन्च से पहले ही नए डिवाइस के खास फीचर्स, कलर ऑप्शन, स्टोरेज वैरियंट के बारे में खुलासा किया है।

इसके साथ ही Realme C30 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर देखा गया है। जहां फोन का टीजर सामने आया है। टीजर में नए डिवाइस के डिजाइन के साथ ही खास फीचर्स के बारे में भी जानकारी शेयर की गई है। आइये, आपको नए Realme C30 डिवाइस के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A04 Core की खास तस्वीरें हुई लीक, इस सस्ते डिवाइस की जल्द होगी एंट्री

Realme C30 के फीचर्स

Realme C30 स्मार्टफोन में 6.58-इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें ऑक्टा कोर Unisoc T612 प्रोसेसर होगा। यह प्रोसेसर 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड बताया गया है। बता दें कि कंपनी ने इस चिपसेट का उपयोग Realme Narzo 50A Prime और Realme C31 जैसे एंट्री लेवल फोन में भी किया था। कंपनी ने साफ कर दिया है कि C30 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी।

फोन के बैक पैनल में वर्टिकल स्ट्रिप्स टेक्स्चर डिजाइन देखने को मिलता है। जिससे यह ग्राहकों को काफी लुभा सकता है। फोन के लिए ग्राहकों को Denim Black, Lake Blue, और Bamboo Green जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में LED फ्लैश के साथ सिंगल रियर प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। जिसमें 13MP का लेंस मिल सकता है। वहीं फोन में वाटर ड्राप नॉच डिजाइन होगा। जिसमे सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। यह कैमरा 5MP लेंस के साथ आ सकता है।  

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F13 जल्द होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर सामने आई झलक

स्टोरेज के मामले में Realme C30 स्मार्टफोन में दो स्टोरेज ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसमें 2GB रैम+ 32GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। OS कि बात करें तो रियलमी का यह फोन एंड्रॉयड गो एडिशन पर रन करेगा। अगर Realme C30 स्मार्टफोन के साइज और थिकनेस की बात करें, तो यह डिवाइस 8.5mm और 182 ग्राम का है।

Web Stories