21 मार्च के दिन लॉन्च होगा Realme C55, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

Realme C55 डिवाइस की एंट्री इससे पहले इंडोनेशिया में की जा चुकी है। वहीं, भारत में लॉन्च होने वाले फोन में लगभग सभी स्पेसिफिकेशन एक समान होने की उम्मीद है।

Highlights

  • Realme C55 डिवाइस की एंट्री इससे पहले इंडोनेशिया में हो चुकी है
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर सामने आई लॉन्च की जानकारी
  • इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की तरह 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ आएगा फोन

62029

Realme अपनी सी-सीरीज का विस्तार करने जा रहा है। कंपनी इस सीरीज के तहत Realme C55 को इंडियन बाजार में पेश करने वाली है। इसे लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि नया स्मार्टफोन 21 मार्च के दिन भारतीय टेक मंच पर पेश होगा। आपको बता दें कि इस डिवाइस की एंट्री इससे पहले इंडोनेशिया में की जा चुकी है। वहीं, भारत में लॉन्च होने वाले फोन में लगभग सभी स्पेसिफिकेशन एक समान होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि फोन बेहद कम कीमत में इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ था यानी कि इंडियन बाजार में भी इसकी कीमत कम रखी जा सकती है। आइए, आगे आपको फोन के लॉन्च, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में डिटेल देते हैं।

Realme C55 कब होगा लॉन्च

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर Realme C55 के इंडियन लॉन्च की जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि डिवाइस 21 मार्च को इंडियन बाजार में पेश किया जाएगा। फोन में इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए डिवाइस की तरह 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलेगा। वहीं, टीजर में फोन को इंटरटेनमेंट का चैंपियन कहा गया है। यह भी पढ़ेंःNokia C12 फोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 5999 रुपये

Realme C55 के स्पेसिफिकेशंस

Display6.52 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले
ProcessorMediaTek Helio G88  प्रोसेसर
Memory8GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera64MP रियर कैमरा + 8MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13
Battery5000mAh बैटरी, 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme C55 डिवाइस में 6.52 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 680निट्स ब्रिघटनेस मिलेगी। डिस्प्ले पर पंच होल नॉच देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के मामले में डिवाइस में MediaTek Helio G88  प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali G52 जीपीयू मौजूद होगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB तक रैम +256GB तक स्टोरेज मिलेगा। यही नहीं इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया जाएगा। जिसकी मदद से 8GB तक रैम बढ़ाई जा सकेगी।

Realme C55 का कैमरा, बैटरी और अन्य डिटेल

बैटरी के मामले में Realme C55 में 5000mAh बैटरी 33 SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी। कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI 4.0 पर रन करेगा। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा।

क्या हो सकती है कीमत

Realme C55 स्मार्टफोन के 6GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट को इंडोनेशिया में Rp 2,499,000 यानी कि लगभग 13,300 रुपये में पेश किया गया था। जबकि फोन का 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज Rp 2,999,000 यानी कि लगभग 16,000 रुपये का था। इस प्राइस को देखते हुए लग रहा है कि भारत में कंपनी थोड़ी और कम कीमत पर स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। यह भी पढ़ेंःOPPO ने पेश किया मुड़ने वाले फोन Find N2 Flip का इंडिया प्राइस, जानें लॉन्च ऑफर्स और स्पेक्स

Web Stories